[ad_1]
पेरिस3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 का आखिरी दिन आज है। रविवार रात 12:30 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी होगी। सेरेमनी में 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली USA की गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन परफॉर्म करेंगी। वे ऑस्कर और एमी अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। कैलिफोर्निया की सिंगर को 2021 में ‘आई कांट ब्रीद’ के लिए ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का ग्रैमी पुरस्कार मिला था।
‘हर (HER)’ के नाम से मशहूर विल्सन ओलिंपिक फ्लैग हैंडओवर के दौरान स्टेड डी फ्रांस में अमेरिका का नेशनल एंथम गाएंगी। अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर 2028 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करेगा।

अमेरिका की गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते नजर आएंगी।
4 पॉइंट्स में क्लोजिंग सेरेमनी की डिटेल्स…
1. क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा?
समापन समारोह के दौरान पेरिस का स्टेड डी हॉल स्टेडियम एक विशाल कॉन्सर्ट हॉल में तब्दील हो जाएगा। 100 से ज्यादा आर्टिस्ट, कलाबाज, डांस और सर्कस के कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे, जिन्हें थॉमस जॉली डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी का भी डायरेक्शन किया था।
साउंडट्रैक, म्यूजिक और दुनिया के फेमस सिंगर में क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। स्टेडियम में बड़े सेट, ड्रेसिंग और लाइटिंग इफेक्ट से दर्शकों को पास्ट और फ्यूचर की यात्रा दिखाई जाएगी। यहां अमेरिकन रेपर स्नूप डॉग, सेलिन डियोन, बिली एलिश और रेड चिली पेपर्स नाम का रॉक बैंड भी परफॉर्मेंस देगा।

अमेरिकन रेपर स्नूप डॉग क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म किया था।
2. USA को सौंपा जाएगा ओलिंपिक फ्लैग
क्लोजिंग सेरेमनी की परंपरा के अनुसार ओलिंपिक फ्लैक USA को सौंपा जाएगा, क्योंकि 2028 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी अमेरिका ही करेगा। इस दौरान परेड ऑफ नेशंस होगी, जिसमें सभी देश के एथलीट बारी-बारी से ओलिंपिक फ्लैग को सलामी देंगे।
3. कौन थामेगा भारत का तिरंगा?
भारत का तिरंगा 2 मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश थामेंगे। श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलिंपिक का ब्रॉन्ज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

मनु भाकर ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी।
4. सेरेमनी कहां देख सकते हैं?
पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा और दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। आप ओलिंपिक की वेबसाइट और दैनिक भास्कर ऐप पर भी इसे फॉलो कर सकते हैं।
[ad_2]
पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी आज:मनु-श्रीजेश थामेंगे तिरंगा, ऑस्कर विनर गैब्रिएला परफॉर्म करेंगी; 100 से ज्यादा आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे