in

पूंडरी पहुंची सांसद दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा: बोले, हरियाणा की धरती महाभारत की धरती है, यहां हुआ बड़े-बड़ों का हिसाब – Kaithal News Latest Haryana News

पूंडरी पहुंची सांसद दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा:  बोले, हरियाणा की धरती महाभारत की धरती है, यहां हुआ बड़े-बड़ों का हिसाब – Kaithal News Latest Haryana News


लोगों को संबोधित करते कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा शनिवार को कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। इस मौके पर यह यात्रा पुरानी अनाज मंडी से अहलूवालिया चौक होते हुए माता मनसा देवी मंदिर फतेहपुर में संपन्न हुई।

.

इस दौरान सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की धरती महाभारत की धरती है। यहां बड़े-बड़ों का हिसाब हुआ है। अब एक अक्टूबर को हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार का हिसाब चुकता कर देगी। पदयात्रा में हिसार सांसद जय प्रकाश जेपी भी मौजूद थे।

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा हरियाणा को ठगने का काम किया है। बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है। 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। डेढ़ महीने पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार से सवाल पूछे थे। लेकिन बीजेपी सरकार ने आज तक उनका जवाब नहीं दिया। भाजपा राज में हरियाणा के विकास और गरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। उन्होंने काह कि हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशा नॉन स्टॉप तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है। बताया कि बजट में तो बीजेपी सरकार ने हरियाणा के साथ अन्याय किया ही देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले हरियाणा को खेल बजट में भी खाली हाथ रखा गया।

हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।

6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते- हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि ओलिंपिक में देश के 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के थे। देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया। जबकि गुजरात को 600 करोड़ तो यूपी को 500 करोड़ बजट दिया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा से 7 रुपए जीएसटी लेकर केवल एक रुपए वापस दे रही है। 10 साल की विफलताओं पर घेरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी 15 सवालों की चार्जशीट पर बीजेपी सरकार से जवाब मांग पूछा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में क्यों है?



Source link

Smartphone में ये संकेत दिखने का मतलब है ‘हैक’ हो गया आपका फोन, गलती से भी न करें इग्नोर – India TV Hindi Today Tech News

Smartphone में ये संकेत दिखने का मतलब है ‘हैक’ हो गया आपका फोन, गलती से भी न करें इग्नोर – India TV Hindi Today Tech News

जींद में योजना के तहत 6 विद्यार्थी सम्मानित:  24 हजार भेजे खातों में, विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति – Uchana News Latest Haryana News

जींद में योजना के तहत 6 विद्यार्थी सम्मानित: 24 हजार भेजे खातों में, विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति – Uchana News Latest Haryana News