
ख़बर सुनें
एक पुलिस कर्मचारी के साथ 12 लाख रुपये की ठगी होने और गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार निवासी एनजीओ क्वार्टर-2 थाना घरौंडा ने बताया कि वह हाथों से विकलांग है व पुलिस विभाग में नौकरी कर रहा है। नौ मई को उसकी पत्नी घर से अपनी मर्जी से बिना बताए चली गई व उसके द्वारा दिलवाए गए सोने के जेवरात, जिसमें दो जोड़ी झुमके, एक चेन, एक अंगूठी, चांदी की पायल, मंगलसूत्र, कपडे़ व कुछ नगद रुपये भी लेकर चली गई। जिसकी शिकायत घरौंडा थाना में दी। सुरेश का कहना है कि उसके बेटे ने विदेश कनाडा भेजने के लिए आरोपी राजेश कुमार कतलाहेडी को 12 लाख रुपये दिए थे, जो कि कनाडा भेजने थे। जिसमें से 1.20 लाख रुपये उसने अपने खाते में से दिए व बाकी रकम नगद दी थी, लेकिन उसने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा। उसका बेटा भी सभी आरोपियों के साथ मिलकर छह लाख रुपये लेकर और उसके दस्तावेज लेकर आरोपियों के साथ मिल गया, अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। संवाद
एक पुलिस कर्मचारी के साथ 12 लाख रुपये की ठगी होने और गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार निवासी एनजीओ क्वार्टर-2 थाना घरौंडा ने बताया कि वह हाथों से विकलांग है व पुलिस विभाग में नौकरी कर रहा है। नौ मई को उसकी पत्नी घर से अपनी मर्जी से बिना बताए चली गई व उसके द्वारा दिलवाए गए सोने के जेवरात, जिसमें दो जोड़ी झुमके, एक चेन, एक अंगूठी, चांदी की पायल, मंगलसूत्र, कपडे़ व कुछ नगद रुपये भी लेकर चली गई। जिसकी शिकायत घरौंडा थाना में दी। सुरेश का कहना है कि उसके बेटे ने विदेश कनाडा भेजने के लिए आरोपी राजेश कुमार कतलाहेडी को 12 लाख रुपये दिए थे, जो कि कनाडा भेजने थे। जिसमें से 1.20 लाख रुपये उसने अपने खाते में से दिए व बाकी रकम नगद दी थी, लेकिन उसने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा। उसका बेटा भी सभी आरोपियों के साथ मिलकर छह लाख रुपये लेकर और उसके दस्तावेज लेकर आरोपियों के साथ मिल गया, अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। संवाद
.