पुलिस अफसर पर कार चढ़ाने का प्रयास


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। दो पक्षों के झगड़े में पहुंचे पुलिस अधिकारी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस कर्मचारी को फायरिंग भी करनी पड़ी और करीब 15 किलोमीटर तक कार सवार आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए।
पुलिस को दी शिकायत में एसआई रामपाल ने थाना रामनगर में इस वारदात को लेकर शिकायत भी दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि सोमवार शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त कॉलोनी के दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। वे तत्काल टीम सहित मौके पर पहुंचे। जैसे ही वे गाड़ी से नीचे उतरे तभी एक गाड़ी तेज गति से उनकी ओर आई और उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया गया। उन्होंने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई।
गांव स्टौंडी की तरफ दौड़ाई गाड़ी
उक्त गाड़ी में चार से पांच आरोपी सवार दिखाई दे रहे थे। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले तो उन्होंने भी अपनी गाड़ी उनके पीछे लगा दी। इस दौरान फिर आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। जिसके चलते उन्हें बचाव में एक हवाई फायर भी करना पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने अपनी गाड़ी गांव स्टौंडी की ओर तेज गति से दौड़ा दी, जिसके बाद उनका पता नहीं चल सका। बाद में पता चला कि गाड़ी में गांव स्टौंडी का रहने वाला मोहित व गोपाल तथा एक अन्य युवक इस गाड़ी में सवार थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। दो पक्षों के झगड़े में पहुंचे पुलिस अधिकारी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस कर्मचारी को फायरिंग भी करनी पड़ी और करीब 15 किलोमीटर तक कार सवार आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए।

पुलिस को दी शिकायत में एसआई रामपाल ने थाना रामनगर में इस वारदात को लेकर शिकायत भी दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि सोमवार शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त कॉलोनी के दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। वे तत्काल टीम सहित मौके पर पहुंचे। जैसे ही वे गाड़ी से नीचे उतरे तभी एक गाड़ी तेज गति से उनकी ओर आई और उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया गया। उन्होंने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई।

गांव स्टौंडी की तरफ दौड़ाई गाड़ी

उक्त गाड़ी में चार से पांच आरोपी सवार दिखाई दे रहे थे। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले तो उन्होंने भी अपनी गाड़ी उनके पीछे लगा दी। इस दौरान फिर आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। जिसके चलते उन्हें बचाव में एक हवाई फायर भी करना पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने अपनी गाड़ी गांव स्टौंडी की ओर तेज गति से दौड़ा दी, जिसके बाद उनका पता नहीं चल सका। बाद में पता चला कि गाड़ी में गांव स्टौंडी का रहने वाला मोहित व गोपाल तथा एक अन्य युवक इस गाड़ी में सवार थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

.


What do you think?

सहकारी समितियों के 47 हजार खातेदार किसान हुए डिफाल्टर

कल से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना