पुरानी रंजिश में युवक को मारी थी गोली


ख़बर सुनें

जगाधरी। प्रकाश चौक के पास दीपक कुमार को गोली मारने वाले उसके दोस्त सौरभ और विशाल को सीआईए-वन की टीम ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उनसे अभी वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल व स्कूटी बरामद की जानी है। सीआईए-वन के जांच अधिकारी प्रमोद वालिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला है कि विशाल की दीपक के साथ रंजिश थी। रिमांड पूरा होने के बाद ही सारे खुलासे होंगे।
पुलिस के अनुसार जगाधरी में काली माता मंदिर मुखर्जी नगर निवासी विशाल सोनी अपने जीजा नीरज सोनी के पास बिहार के पटना में सुनार का कार्य करता है। पहले उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के गांव अछोरा पुरे पंचम निवासी दीपक कुमार भी यहां जगाधरी में ही रहता था। यहीं पर उसकी विशाल से भी दोस्ती हो गई थी। कुछ दिन यहां रहने के बाद दीपक वापस अपने गांव चला गया, लेकिन वह विशाल के संपर्क में रहा। वह अक्सर पटना भी आता जाता रहता था। वहीं पर उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिस वजह से विशाल उससे रंजिश रख रहा था। तीन दिन पहले दीपक उसके पास पटना गया था। विशाल वहां से दीपक को अपने साथ जगाधरी में नौकरी लगवाने के नाम पर लेकर आ गया। सोमवार को वह एक साथ यहां आए थे। छह जून की शाम विशाल ने अपने दोस्त जड़ौदा निवासी सौरभ को मिलने के लिए बुलाया। यहां से वह और दीपक एक्टिवा पर बिलासपुर रोड पर प्रकाश चौक के पास गए। विशाल के पास पहले से ही एक पिस्टल था। सौरभ ने उसे पिस्टल दिखाने के लिए कहा। जैसे ही उसने सौरभ को पिस्टल दिया, तो उसने गोली चला दी। यह दीपक के पेट में लगी। जिसमें वह घायल हो गया।

जगाधरी। प्रकाश चौक के पास दीपक कुमार को गोली मारने वाले उसके दोस्त सौरभ और विशाल को सीआईए-वन की टीम ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उनसे अभी वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल व स्कूटी बरामद की जानी है। सीआईए-वन के जांच अधिकारी प्रमोद वालिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला है कि विशाल की दीपक के साथ रंजिश थी। रिमांड पूरा होने के बाद ही सारे खुलासे होंगे।

पुलिस के अनुसार जगाधरी में काली माता मंदिर मुखर्जी नगर निवासी विशाल सोनी अपने जीजा नीरज सोनी के पास बिहार के पटना में सुनार का कार्य करता है। पहले उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के गांव अछोरा पुरे पंचम निवासी दीपक कुमार भी यहां जगाधरी में ही रहता था। यहीं पर उसकी विशाल से भी दोस्ती हो गई थी। कुछ दिन यहां रहने के बाद दीपक वापस अपने गांव चला गया, लेकिन वह विशाल के संपर्क में रहा। वह अक्सर पटना भी आता जाता रहता था। वहीं पर उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिस वजह से विशाल उससे रंजिश रख रहा था। तीन दिन पहले दीपक उसके पास पटना गया था। विशाल वहां से दीपक को अपने साथ जगाधरी में नौकरी लगवाने के नाम पर लेकर आ गया। सोमवार को वह एक साथ यहां आए थे। छह जून की शाम विशाल ने अपने दोस्त जड़ौदा निवासी सौरभ को मिलने के लिए बुलाया। यहां से वह और दीपक एक्टिवा पर बिलासपुर रोड पर प्रकाश चौक के पास गए। विशाल के पास पहले से ही एक पिस्टल था। सौरभ ने उसे पिस्टल दिखाने के लिए कहा। जैसे ही उसने सौरभ को पिस्टल दिया, तो उसने गोली चला दी। यह दीपक के पेट में लगी। जिसमें वह घायल हो गया।

.


What do you think?

सरसों चोरी करने वाला अंतर जिला बावरिया गिरोह के सरगना सहित पांच गुर्गे गिरफ्तार

एमएलएन कॉलेज के छात्रों में झगड़ा, कुछ दिन पहले हुई थी कहासुनी