पीजीआई नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान बने विकास फौगाट


ख़बर सुनें

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस) की नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव में 563 वोट लेकर विकास फौगाट नए प्रधान बने। उनकी प्रतिद्वंद्वी राजबाला को 518 वोट मिले। मतदान में नौ वोट रद्द हो गए। कुल 1194 में से 1090 वोट पोल हुए। विकास पैनल से चुनाव में दो व राजबाला पैनल के पांच प्रत्याशी विजयी रही। ऐसे में राजबाला पैनल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
पीजीआई की अतिरिक्त निदेशक प्रीति की देखरेख में मंगलवार को नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। दिन भर चलते मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई। इसके बाद चुनाव परिणाम जारी किया गया। इसमें प्रधान पद पर विकास फौगाट ने 563 वोट के साथ जीत दर्ज की। उनकी प्रतिद्वंद्वी राजबाला को 518 वोट मिले। उपप्रधान पद पर सुप्रीम यादव 623 वोट लेकर विजयी रही। उनकी प्रतिद्वंद्वी सुषमा दुआ को 454 वोट मिले। अतिरिक्त उपप्रधान पद पर सुशीला 533 वोट लेकर विजयी रही। उनकी प्रतिद्वंद्वी सुमित्रा काज को 549 वोट मिले। महासचिव पद पर मनोज 516 वोट लेकर विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी राहुल वत्स को 564 वोट मिले। सह सचिव पद पर दीपक 528 वोट लेकर विजयी रहे। उनकी प्रतिद्वंद्वी सुदर्शन को 549 वोट मिले। अतिरिक्त सह-सचिव पद पर जसवंती 574 वोट लेकर विजयी रहीं। इनकी प्रतिद्वंद्वी मिलन को 506 वोट मिले। वित्त सचिव पद पर सुषमा 555 वोट लेकर विजयी रहीं। इनकी प्रतिद्वंद्वी ममता को 525 वोट मिले। इंटरनल ऑडिटर पद पर नरेश चहल 553 वोट लेकर विजयी रही। इनके प्रतिद्वंद्वी यगपाल को 525 वोट मिले।
चुनाव परिणाम सुनते ही दोनों पैनल के समर्थक झूम उठे। कैंपस में देर तक रंग गुलाल उड़ाते हुए समर्थक ढोल की थाप पर झूमते रहे। हालांकि राजबाला पैनल पांच पदों पर जीत हासिल कर विकास पैनल पर भारी रहा। इसके बावजूद पैनल खुश नजर नहीं आया। इसकी वजह प्रधान पद हाथ से निकलना बताया जा रहा है।
चुनाव को लेकर नर्सिंग अफसरों ने दिखा उत्साह
रोहतक। पीजीआई नर्सिंग एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर नर्सिंग अफसरों में उत्साह साफ नजर आया। नई कार्यकारिणी के चयन के लिए मंगलवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसके चलते सुबह से ही कैंपस में चहल पहल बनी रही। नर्सिंग एसोसिएशन की मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुई। इसके लिए अल सुबह ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी थी। मतदान के प्रति लोगों का उत्साह बना होने के चलते सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मतदान शांति पूर्वक चला। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं से प्रत्याशी हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए संस्थान के सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहे।

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस) की नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव में 563 वोट लेकर विकास फौगाट नए प्रधान बने। उनकी प्रतिद्वंद्वी राजबाला को 518 वोट मिले। मतदान में नौ वोट रद्द हो गए। कुल 1194 में से 1090 वोट पोल हुए। विकास पैनल से चुनाव में दो व राजबाला पैनल के पांच प्रत्याशी विजयी रही। ऐसे में राजबाला पैनल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

पीजीआई की अतिरिक्त निदेशक प्रीति की देखरेख में मंगलवार को नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। दिन भर चलते मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई। इसके बाद चुनाव परिणाम जारी किया गया। इसमें प्रधान पद पर विकास फौगाट ने 563 वोट के साथ जीत दर्ज की। उनकी प्रतिद्वंद्वी राजबाला को 518 वोट मिले। उपप्रधान पद पर सुप्रीम यादव 623 वोट लेकर विजयी रही। उनकी प्रतिद्वंद्वी सुषमा दुआ को 454 वोट मिले। अतिरिक्त उपप्रधान पद पर सुशीला 533 वोट लेकर विजयी रही। उनकी प्रतिद्वंद्वी सुमित्रा काज को 549 वोट मिले। महासचिव पद पर मनोज 516 वोट लेकर विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी राहुल वत्स को 564 वोट मिले। सह सचिव पद पर दीपक 528 वोट लेकर विजयी रहे। उनकी प्रतिद्वंद्वी सुदर्शन को 549 वोट मिले। अतिरिक्त सह-सचिव पद पर जसवंती 574 वोट लेकर विजयी रहीं। इनकी प्रतिद्वंद्वी मिलन को 506 वोट मिले। वित्त सचिव पद पर सुषमा 555 वोट लेकर विजयी रहीं। इनकी प्रतिद्वंद्वी ममता को 525 वोट मिले। इंटरनल ऑडिटर पद पर नरेश चहल 553 वोट लेकर विजयी रही। इनके प्रतिद्वंद्वी यगपाल को 525 वोट मिले।

चुनाव परिणाम सुनते ही दोनों पैनल के समर्थक झूम उठे। कैंपस में देर तक रंग गुलाल उड़ाते हुए समर्थक ढोल की थाप पर झूमते रहे। हालांकि राजबाला पैनल पांच पदों पर जीत हासिल कर विकास पैनल पर भारी रहा। इसके बावजूद पैनल खुश नजर नहीं आया। इसकी वजह प्रधान पद हाथ से निकलना बताया जा रहा है।

चुनाव को लेकर नर्सिंग अफसरों ने दिखा उत्साह

रोहतक। पीजीआई नर्सिंग एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर नर्सिंग अफसरों में उत्साह साफ नजर आया। नई कार्यकारिणी के चयन के लिए मंगलवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसके चलते सुबह से ही कैंपस में चहल पहल बनी रही। नर्सिंग एसोसिएशन की मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुई। इसके लिए अल सुबह ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी थी। मतदान के प्रति लोगों का उत्साह बना होने के चलते सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मतदान शांति पूर्वक चला। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं से प्रत्याशी हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए संस्थान के सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहे।

.


What do you think?

जयपुर गया परिवार, हो गई चोरी

सुपर 100 : जिले के 364 विद्यार्थियों में से 100 उत्तीर्ण