ख़बर सुनें
अंबाला शहर। सोमवार की रात पिता के सामने पुत्र को सात युवकों ने पहले पीटा, फिर उसे कार में डालकर ले गए और फिरौती मांगी। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा द्वारा गठित विशेष टीम ने इस घटना की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए अपहरण किए गए युवक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उधर, पुलिस ने दावा किया है कि मामले में कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 13 जून की रात को पुरानी घास मंडी शहर से एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगी गई थी। अपहृत युवक के पिता पुरानी घास मंडी निवासी विनय कुमार ने शहर थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी नंबर एक में शिकायत दी है। इसके बाद चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित की गई टीम ने मामले में आरोपी जोनी निवासी पतरेहड़ी थाना शहजादपुर, आकाश निवासी गांव जासपुर थाना रायपुर रानी, अश्विनी निवासी गांव जटवाड़ थाना पंजोखरा, शुभम निवासी गांव दीनारपुर थाना साहा, हरबीर सिंह निवासी पंजोखरा थाना पंजोखरा, राहुल निवासी नावल्टी रोड शहर को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया।
एक को छोड़ अन्य सभी आरोपी हैं छात्र
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पॉलिटेक्निक, दो आईटीआई के छात्र हैं, जबकि एक कैंटीन में काम करने वाला है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने पंजोखरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह जानकारी जुटाएगी कि इससे पहले इन्होंने किसी बड़ी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया था, इस घटना में और कौन लोग शामिल हैं, जिनकी शह पर इन्होंने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।
शिकायतकर्ता विनय कुमार का पुत्र शहर स्थित ज्वैलर्स शॉप पर काम करता था। उसके पिता ने घटना के बाद शिकायत में बताया था कि उनका पुत्र रोजाना की तरह सोमवार को सुबह आठ बजे घर से काम पर गया था। रात को जब घर लौट रहा था तो घर के निकट से ही उनके सामने कुछ युवकों ने उसे पीटा और गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद इन्होंने फिरौती की डिमांड की।
सुल्तान, प्रभारी, चौकी नंबर, अंबाला शहर
अंबाला शहर। सोमवार की रात पिता के सामने पुत्र को सात युवकों ने पहले पीटा, फिर उसे कार में डालकर ले गए और फिरौती मांगी। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा द्वारा गठित विशेष टीम ने इस घटना की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए अपहरण किए गए युवक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उधर, पुलिस ने दावा किया है कि मामले में कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 13 जून की रात को पुरानी घास मंडी शहर से एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगी गई थी। अपहृत युवक के पिता पुरानी घास मंडी निवासी विनय कुमार ने शहर थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी नंबर एक में शिकायत दी है। इसके बाद चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित की गई टीम ने मामले में आरोपी जोनी निवासी पतरेहड़ी थाना शहजादपुर, आकाश निवासी गांव जासपुर थाना रायपुर रानी, अश्विनी निवासी गांव जटवाड़ थाना पंजोखरा, शुभम निवासी गांव दीनारपुर थाना साहा, हरबीर सिंह निवासी पंजोखरा थाना पंजोखरा, राहुल निवासी नावल्टी रोड शहर को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया।
एक को छोड़ अन्य सभी आरोपी हैं छात्र
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पॉलिटेक्निक, दो आईटीआई के छात्र हैं, जबकि एक कैंटीन में काम करने वाला है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने पंजोखरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह जानकारी जुटाएगी कि इससे पहले इन्होंने किसी बड़ी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया था, इस घटना में और कौन लोग शामिल हैं, जिनकी शह पर इन्होंने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।
शिकायतकर्ता विनय कुमार का पुत्र शहर स्थित ज्वैलर्स शॉप पर काम करता था। उसके पिता ने घटना के बाद शिकायत में बताया था कि उनका पुत्र रोजाना की तरह सोमवार को सुबह आठ बजे घर से काम पर गया था। रात को जब घर लौट रहा था तो घर के निकट से ही उनके सामने कुछ युवकों ने उसे पीटा और गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद इन्होंने फिरौती की डिमांड की।
सुल्तान, प्रभारी, चौकी नंबर, अंबाला शहर
.