[ad_1]

गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे गोवंश को हटवाने पर करीब एक दर्जन युवकों ने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष व उसके साथियों पर हमला कर दिया। वारदात के दौरान जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा साथियों के साथ अपने कार्यालय में बैठे थे। हमले में घायल जिला अध्यक्ष को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 of 5
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सेक्टर-70 निवासी आशीष शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सामाजिक कार्य करने के साथ ही निराश्रित गोवंश को सड़कों से हटाने में गुरुग्राम नगर निगम की टीमों का सहयोग करते हैं। बीते शुक्रवार को गुरुग्राम नगर निगम की टीम बादशाहपुर में अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकड़ रहे थे और आशीष शर्मा भी नगर निगम की टीम के साथ मौजूद थे। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने आशीष शर्मा पर उनके कार्यालय में घुसकर लाठी से हमला कर दिया। हमले की पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवकों ने कार्यालय में घुसकर आशीष शर्मा व उसके साथियों पर लाठियों से हमला कर रहे हैं। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।

3 of 5
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
स्कॉर्पियो से आए थे हमलावर
आशीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह गोवंश पकड़वाते समय भी कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था। इसके बारे में बादशाहपुर थाना में शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से पशु डेयरी चलाते हैं। उनके गुरुग्राम नगर निगम को गोवंश पकड़वाने के कार्य से यह डेयरी संचालक नाराज थे। बीते शनिवार को भी आशीष शर्मा व उनके साथी गुरुग्राम नगर निगम की टीम के साथ गोवंश पकड़ने गए थे। शाम 4.10 बजे आशीष शर्मा अपने कार्यालय में साथियों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए कई युवक आए और लाठी से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में मोनू नाम के दो युवक, नवीन सहित पांच अन्य युवक शामिल थे।

4 of 5
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
इस बात पर हुई थी पहले कहासुनी
बादशाहपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नवीन निवासी रिठौज गांव, नरेश निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी भोंडसी और मोनू उर्फ मनोज निवासी रिठौज गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मामले में पीड़ित व आरोपियों के बीच गायों का रेस्क्यू करने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

5 of 5
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। – सुरेंद्र फोगाट, सहायक पुलिस आयुक्त, बादशाहपुर।
[ad_2]
पिटाई का Live Video: राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर हमला, अस्पताल में कराए गए भर्ती