ख़बर सुनें
सनौली।
गांव जलालपुर प्रथम में स्टेडियम के पास जलघर-1 की बिजली की मोटर पिछले 20 दिनों से खराब है। इससे गांव के हजारों घरों में पीने के पानी की सप्लाई बाधित है। नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जलघर पर खड़े होकर प्रशासन और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांव जलालपुर प्रथम के लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध जवाब दे गया।
ग्रामीण कर्मबीर, रोहताश, मैनपाल, साहिल, नीरज, पालेराम, राजकुमार, सचिन, सोमदत्त, कर्मबीर, सतीश, मांगेराम, रामपाल, संदीप, राजेश आदि ने बताया कि पिछले 20 दिनों से स्टेडियम के पास जलघर की बिजली मोटर खराब होने के कारण गांव में एक हजार से अधिक घरों में पीने के पानी की सप्लाई बंद है। इससे पहले एक जलघर की बोरिंग दो महीने से खराब पड़ा है। कई बार ग्रामीण दोनों जलघरों में पीने के पानी की समस्या हल करने को लेकर संबधित विभाग और बीडीपीओ सनौली खुर्द से मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई न होने से लोगों में रोष है।
इस बारे में जलघर के पंप ऑपरेटर बलिंद्र और बीडीपीओ सनौली खुर्द के पंचायत अफसर प्रमोद कुमार का कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। संबधित विभाग से मिल कर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
सनौली।
गांव जलालपुर प्रथम में स्टेडियम के पास जलघर-1 की बिजली की मोटर पिछले 20 दिनों से खराब है। इससे गांव के हजारों घरों में पीने के पानी की सप्लाई बाधित है। नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जलघर पर खड़े होकर प्रशासन और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांव जलालपुर प्रथम के लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध जवाब दे गया।
ग्रामीण कर्मबीर, रोहताश, मैनपाल, साहिल, नीरज, पालेराम, राजकुमार, सचिन, सोमदत्त, कर्मबीर, सतीश, मांगेराम, रामपाल, संदीप, राजेश आदि ने बताया कि पिछले 20 दिनों से स्टेडियम के पास जलघर की बिजली मोटर खराब होने के कारण गांव में एक हजार से अधिक घरों में पीने के पानी की सप्लाई बंद है। इससे पहले एक जलघर की बोरिंग दो महीने से खराब पड़ा है। कई बार ग्रामीण दोनों जलघरों में पीने के पानी की समस्या हल करने को लेकर संबधित विभाग और बीडीपीओ सनौली खुर्द से मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई न होने से लोगों में रोष है।
इस बारे में जलघर के पंप ऑपरेटर बलिंद्र और बीडीपीओ सनौली खुर्द के पंचायत अफसर प्रमोद कुमार का कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। संबधित विभाग से मिल कर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
.