पंजाब और हरियाणा में उपजे पानी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक चंडीगढ़ में चल रही है। इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को बुलाया है। वहीं, बैठक में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं। बैठक में हरियाणा से जल विवाद को लेकर पंजाब सरकार ने 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इसके अलावा जल मुद्दे पर कल सुबह 10 बजे ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई गई है।
Trending Videos
बता दें कि जल विवाद को लेकर पंजाब और हरियाणा में दोनों राज्यों के राजनेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है। पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल चुका है। हम अब एक भी बूंद हरियाणा को पानी की नहीं देंगे।
दोनों राज्यों में जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार की भी एंट्री हो गई है। केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पूरे मामले में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) से रिपोर्ट तलब कर ली है। बीबीएमबी ने अपनी रिपोर्ट में हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने की पैरवी करते हुए तीन से चार एक्शन प्लान सौंपे हैं। बीबीएमबी ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को दिए जाने वाले पानी की पूरी स्थिति रिपोर्ट दी है।