पानी डालकर गेहूं का वजन बढ़ाने के आरोप में फूड इंस्पेक्टर समेत पांच पर केस दर्ज, तलाश जारी


ख़बर सुनें

यमुनानगर। अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग ने शनिवार रात मजदूरों को गेहूं पर पानी का छिड़काव करते हुए पकड़ा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना हुडा सेक्टर-17 पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़, अजीत कुमार, उत्तर प्रदेश निवासी सुमित, करनाल निवासी अमित व जिले के गांव शाहपुर निवासी लखविंद्र पर केस दर्ज कर लिया। सुमित, अमित व लखविंद्र रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गए जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ व अजीत कुमार की तलाश कर रही है।
मजदूरों ने लिया फूड इंस्पेक्टर व अजीत का नाम
सीएम फ्लाइंग ने गेहूं को गीला करते हुए सुमित, अमित व लखविंद्र को गिरफ्तार किया था। तीनों वहां पाइप लाइन से गेहूं की बोरियों पर पानी छिड़काव कर रहे थे। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो तीनों अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक पीछा कर तीनों को पकड़ा था। तीनों मजदूरों ने टीम को बताया था कि वह इंस्पेक्टर कपिल व अजीत कुमार के कहने पर पानी का छिड़काव कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर खड़ा पानी का कैंटर, टुल्लू पंप, पाइप लाइन, जेनरेटर, ड्रम को भी कब्जे में लिया था। टीम ने मौके से गेहूं के सैंपल भी लिए हैं जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर कई कट्टे हाथ से सिले हुए मिले, जो गेहूं से आधे भरे हुए थे। इसके अलावा दर्जनों कट्टे ऐसे हैं जिनमें परखी मार कर गेहूं निकाला हुआ था।
पानी नहीं डेल्टा का स्प्रे कर रहे थे : कपिल जाखड़
फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ का कहना है कि गेहूं पर पानी का छिड़काव नहीं, बल्कि दवाई का स्प्रे किया जा रहा था। मंडी में रखी गेहूं में कीड़े लगने की शिकायत आ रही थी। जब मजदूर स्प्रे कर रहे थे तो वह पुलिस को देख कर वहां से भाग गए। मजदूर डर गए थे। उस वक्त कोई टीम को सही बात बताने वाला नहीं था। मैं शनिवार की छुट्टी होने की वजह से घर गया हुआ था। गेहूं पर पहली बार ही दवा का स्प्रे किया जा रहा था।
यह दवा नहीं पानी का छिड़काव था : वीरेंद्र सिंह
सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि डीएफएससी के आदेशानुसार वह रात को मौके पर पहुंचे थे। रात को ही थाने में शिकायत दे दी थी। यह सही है कि गेहूं को कीड़ेे से बचाने के लिए दवा का स्प्रे किया जाता है। परंतु दवा का छिड़काव स्प्रे करने वाली टंकी से किया जाता है। मौके पर तो टैंकर मंगवा कर टुल्लू पंप लगाकर पाइप लाइन से पानी छिड़का जा रहा था। पाइप लाइन से बहुत ज्यादा पानी निकलता है, जिससे गेहूं खराब हो जाता है।
फूड इंस्पेक्टर समेत दो की तलाश कर रहे हैं : जसबीर सिंह
थाना हुडा सेक्टर-17 एसएचओ जसबीर सिंह का कहना है खाद एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ व अजीत कुमार के अलावा रात को पकड़े गए तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। उन्होंने माना है कि वह फूड इंस्पेक्टर व अजीत के कहने पर गेहूं पर पानी का छिड़काव कर रहे थे। तीन को जेल भेज दिया है। कपिल जाखड़ व अजीत कुमार की तलाश की जा रही है। जल्द ही मंडी में रखे गेहूं के स्टॉक की जांच की जाएगी।

यमुनानगर। अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग ने शनिवार रात मजदूरों को गेहूं पर पानी का छिड़काव करते हुए पकड़ा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना हुडा सेक्टर-17 पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़, अजीत कुमार, उत्तर प्रदेश निवासी सुमित, करनाल निवासी अमित व जिले के गांव शाहपुर निवासी लखविंद्र पर केस दर्ज कर लिया। सुमित, अमित व लखविंद्र रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गए जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ व अजीत कुमार की तलाश कर रही है।

मजदूरों ने लिया फूड इंस्पेक्टर व अजीत का नाम

सीएम फ्लाइंग ने गेहूं को गीला करते हुए सुमित, अमित व लखविंद्र को गिरफ्तार किया था। तीनों वहां पाइप लाइन से गेहूं की बोरियों पर पानी छिड़काव कर रहे थे। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो तीनों अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक पीछा कर तीनों को पकड़ा था। तीनों मजदूरों ने टीम को बताया था कि वह इंस्पेक्टर कपिल व अजीत कुमार के कहने पर पानी का छिड़काव कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर खड़ा पानी का कैंटर, टुल्लू पंप, पाइप लाइन, जेनरेटर, ड्रम को भी कब्जे में लिया था। टीम ने मौके से गेहूं के सैंपल भी लिए हैं जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर कई कट्टे हाथ से सिले हुए मिले, जो गेहूं से आधे भरे हुए थे। इसके अलावा दर्जनों कट्टे ऐसे हैं जिनमें परखी मार कर गेहूं निकाला हुआ था।

पानी नहीं डेल्टा का स्प्रे कर रहे थे : कपिल जाखड़

फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ का कहना है कि गेहूं पर पानी का छिड़काव नहीं, बल्कि दवाई का स्प्रे किया जा रहा था। मंडी में रखी गेहूं में कीड़े लगने की शिकायत आ रही थी। जब मजदूर स्प्रे कर रहे थे तो वह पुलिस को देख कर वहां से भाग गए। मजदूर डर गए थे। उस वक्त कोई टीम को सही बात बताने वाला नहीं था। मैं शनिवार की छुट्टी होने की वजह से घर गया हुआ था। गेहूं पर पहली बार ही दवा का स्प्रे किया जा रहा था।

यह दवा नहीं पानी का छिड़काव था : वीरेंद्र सिंह

सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि डीएफएससी के आदेशानुसार वह रात को मौके पर पहुंचे थे। रात को ही थाने में शिकायत दे दी थी। यह सही है कि गेहूं को कीड़ेे से बचाने के लिए दवा का स्प्रे किया जाता है। परंतु दवा का छिड़काव स्प्रे करने वाली टंकी से किया जाता है। मौके पर तो टैंकर मंगवा कर टुल्लू पंप लगाकर पाइप लाइन से पानी छिड़का जा रहा था। पाइप लाइन से बहुत ज्यादा पानी निकलता है, जिससे गेहूं खराब हो जाता है।

फूड इंस्पेक्टर समेत दो की तलाश कर रहे हैं : जसबीर सिंह

थाना हुडा सेक्टर-17 एसएचओ जसबीर सिंह का कहना है खाद एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ व अजीत कुमार के अलावा रात को पकड़े गए तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। उन्होंने माना है कि वह फूड इंस्पेक्टर व अजीत के कहने पर गेहूं पर पानी का छिड़काव कर रहे थे। तीन को जेल भेज दिया है। कपिल जाखड़ व अजीत कुमार की तलाश की जा रही है। जल्द ही मंडी में रखे गेहूं के स्टॉक की जांच की जाएगी।

.


What do you think?

सीएम ने फिल्म के पोस्टर, प्रोमो का किया अनावरण

मैं नहीं कहीं भी सुरक्षित, न घर में, न बाहर