in

पानीपत में घर से 30 लाख कैश चोरी: ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, 15 घंटे के लिए बाहर गया था मालिक – Panipat News Latest Haryana News

पानीपत में घर से 30 लाख कैश चोरी:  ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, 15 घंटे के लिए बाहर गया था मालिक – Panipat News Latest Haryana News


मेन गेट का लॉक तोड़कर चोर भीतर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।-प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा के पानीपत शहर में मॉडल टाउन के एक मकान में लाखों की चोरी हो गई। महज 15 घंटे के लिए बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया।

.

मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी भीतर घुसे। यहां अलमारी से 30 लाख कैश समेत सोने के आभूषण चुरा लिए। जिसकी शिकायत मकान मालिक ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

अलमारी का भी तोड़ा ताला
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में यतिन जुनेजा ने बताया कि वह शांति नगर का रहने वाला है। वह यहां फेस टू में रहता है। 13 अगस्त की शाम करीब साढ़े 4 बजे वह कही बाहर गया था। जाने से पहले उसने घर को अच्छी तरह लॉक किया था। अगली सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह घर पहुंचा।

उस दौरान उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर घुसा, तो यहां भी सामान बिखरा हुआ था। वह अपने कमरे में गया। जहां देखा कि अलमारी का सामान भी बेड पर बिखरा हुआ था। उसने अपना सामान चेक किया, तो पता लगा कि घर से 30 लाख कैश चोरी हो गया। इसके अलावा सोने के आभूषण भी गायब थे। आभूषणों में एक सोने की चेन, एक सोने का कड़ा, 4 सोने की अंगूठियां चोरी हुई है।



Source link

पानीपत में जींद विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की प्रैसवार्ता:  बोले-जात पात की राजनीति नहीं करती भाजपा, पारदर्शिता से काम कर रहे सीएम – Matlouda News Latest Haryana News

पानीपत में जींद विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की प्रैसवार्ता: बोले-जात पात की राजनीति नहीं करती भाजपा, पारदर्शिता से काम कर रहे सीएम – Matlouda News Latest Haryana News

फतेहाबाद में पकड़ा 20 लाख का डोडा पोस्त:  टेल्क पाउडर की आड में कर रहे थे तस्करी; पुलिस ने 2 को किया काबू – Fatehabad (Haryana) News Latest Haryana News

फतेहाबाद में पकड़ा 20 लाख का डोडा पोस्त: टेल्क पाउडर की आड में कर रहे थे तस्करी; पुलिस ने 2 को किया काबू – Fatehabad (Haryana) News Latest Haryana News