in

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के साथ अमेरिका, ट्रंप बोले-“जैसे के साथ तैसा हुआ” Today World News

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के साथ अमेरिका, ट्रंप बोले-“जैसे के साथ तैसा हुआ” Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाए के बाद अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। आतंक के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि “भारत ने जैसे के साथ तैसा किया है।” हालांकि उन्होंने अब इसके बाद दोनों देशों से संघर्ष को खत्म करने की अपील की है। 

 ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान संघर्ष को “रोकें”…अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो वहां मौजूद रहूंगा। ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए मौजूदा हालात पर कहा, “ओह, यह बहुत भयानक है।

मैं संघर्ष को सुलझते हुए देखना चाहता हूं

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे सुलझाते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं।  ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में डेविड परड्यू के चीन में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के बाद यह टिप्पणी की। 

ट्रंप ने हमले के तुरंत बाद दिया था ये बयान

इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि “कुछ होने वाला है”। हमने इसके बारे में अभी-अभी तब सुना जब हम ओवल कार्यालय के गेट पर जा रहे थे। इससे पहले के हालात से लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। (पीटीआई)

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के साथ अमेरिका, ट्रंप बोले-“जैसे के साथ तैसा हुआ”

Hisar News: आग, धुआं और हिम्मत…मॉक ड्रिल में रेस्क्यू टीम ने बचाई जिंदगियां  Latest Haryana News

Hisar News: आग, धुआं और हिम्मत…मॉक ड्रिल में रेस्क्यू टीम ने बचाई जिंदगियां Latest Haryana News

Jind News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 5.33 लाख ठगे  haryanacircle.com

Jind News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 5.33 लाख ठगे haryanacircle.com