मुंबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जियो-पॉलिटिकल टेंशन में पहले भी डिफेंस स्टॉक्स में तेजी दिख चुकी है।
पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज 7 मई को चीन के डिफेंस स्टॉक्स में 20% तक की तेजी है।
पाकिस्तान का प्रमुख डिफेंस सप्लायर चीन है। यदि भारत-पाक संघर्ष बढ़ता है तो चीन की डिफेंस सप्लाई में तेजी आने की उम्मीद है। इसी कारण डिफेंस शेयर चढ़े है।
एक एनालिस्ट ने कहा- संघर्ष के कारण चीन का J-10C फाइटर जेट पहली बार एक्शन में दिख सकता है। इसका परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो कुछ अन्य देश भी इसे खरीदने में रुचि दिखा सकते हैं।
J-10C फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी का शेयर 20% चढ़ा
- जे-10सी फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट का शेयर 11.37 चीनी युआन या 19.20% चढ़कर 70.60 CNY पर पहुंच गया।
- एविएशन से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी गुआंग्लियन एविएशन इंडस्ट्री का शेयर 1.00 चीनी युआन या 4.76% चढ़कर 22.00 CNY पर पहुंच गया।
- एयरक्राफ्ट और नेवल शिप मैन्युफैक्चरर जियांग्शी होंगदू एविएशन इंडस्ट्री का शेयर 2.17 चीनी युआन या 6.35% चढ़कर 36.29 CNY पर पहुंच गया।
- सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर एवीआईसी शेनयांग एयरक्राफ्ट का शेयर 2.78 चीनी युआन या 6.43% चढ़कर 46.03 CNY पर पहुंच गया।
- ट्रेनिंग जेट और हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरर एवीचाइना इंडस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी का शेयर 0.22 हॉन्गकॉन्ग डॉलर या 6.08% चढ़कर 3.84 HKD पर पहुंच गया।
जियो-पॉलिटिकल टेंशन में पहले भी डिफेंस स्टॉक्स में दिख चुकी है तेजी
भू-राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान पहले भी चीनी डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखी गई है। उदाहरण के लिए, 2017 में, ताइवान पर अमेरिका-चीन तनाव के इर्द-गिर्द बयानबाजी के बाद सीएसआई एयरोस्पेस और डिफेंस इंडेक्स में 3.4% चढ़ गया था। 2018 में जब चीन ने डिफेंस पर खर्च बढ़ाने की घोषणा की तो एवीचाइना का शेयर 40% चढ़ गया था।
भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी तेजी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 2.20%, कोचीन शिपयार्ड 1.66%, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 1.15%, भारत डायनेमिक्स 0.50% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.69% चढ़े हैं।
ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया
भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/chinese-defense-stocks-rose-after-airstrikes-on-pakistan-134980900.html