{“_id”:”682dbed62a619025bf079cf8″,”slug”:”police-reached-village-with-mohammad-tarif-who-was-arrested-on-charges-of-pakistani-espionage-2025-05-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पाकिस्तान जासूसी कांड: आरोपी तारीफ को लेकर गांव पहुंची पुलिस… ढूंढी जा रही ISI की बीच की कड़ी, लोग खामोश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान पुलिस को सिर्फ पासपोर्ट की छाया प्रति और कुछ दस्तावेज ही हाथ लगे हैं, जिन्हें जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। परिजनों का कहना है कि तारीफ का मूल पासपोर्ट चार महीने पहले ही पाक दूतावास में जमा करवा दिया गया था।
गांव में आरोपी तारीफ का मकान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद तारीफ को बुधवार दोपहर जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस की टीम भारी पुलिस बल के साथ उपमंडल के गांव कंगारका लेकर पहुंची। गांव में पुलिस की दो गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने पूरे घर को चारों तरफ से घेर लिया और करीब एक घंटे तक घर की तलाशी ली गई। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति या परिजन को भीतर जाने नहीं दिया गया।
Trending Videos
[ad_2]
पाकिस्तान जासूसी कांड: आरोपी तारीफ को लेकर गांव पहुंची पुलिस… ढूंढी जा रही ISI की बीच की कड़ी, लोग खामोश