in

पाकिस्तान का सरेंडर या युद्ध, आसिम मुनीर के पास क्या विकल्प, अब आगे क्या होगा? Politics & News

पाकिस्तान का सरेंडर या युद्ध, आसिम मुनीर के पास क्या विकल्प, अब आगे क्या होगा? Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

15 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिन बेटियों की मांगों का सिंदूर उजाड़ा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से उसका बदला ले लिया है। पीएम मोदी ने जो कहा था उसे पूरा कर दिखाया। 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी, पीएम मोदी की आर्मी ने वो कर दिखाया।

मिट्टी में मिलाना किसे कहते हैं इसका अंदाजा आज पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को हो गया है। बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर है। ये जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का ठिकाना है। कल आधी रात में भारतीय सेना ने स्ट्राइक करके मसूद अजहर के पूरे कैंप को तबाह कर दिया। बंकर में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया गया जिसमें आतंकी सरगान अजहर मसूद के फैमिली के 14 लोग शामिल हैं।

मिट्टी में मिल गया हाफिज सईद का टेरर कैंप

इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकी सरगना अजहर मसूद का ठिकाना ही मिट्टी में नहीं मिला बल्कि लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप को भी इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला दिया। 22 अप्रैल को पहलगाम में लश्कर के आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 मांगों का सिंदूर उजाड़ दिया था अब उनक सिंदूरों को बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया है। कल रात लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप मुरीदके पर आर्मी ने ताबड़तोड़ अटैक किया। एक के बाद एक चार बम गिराए और हाफिज सईद का टेरर कैंप मिट्टी में मिल गया। ये वही जगह है जहां हाफिज सईद आतंकियों को ट्रेनिंग देता था। आतंकियों के दिमाग में जिहाद का जहर घोला जाता है लेकिन अब भारतीय सेना ने इसे तबाह कर दिया।

murdike

Image Source : PTI

मुरीदके में इस टेरर कैंप को किया तबाह।

9 अलग-अलग जगहों पर 21 टेरर कैंप ध्वस्त

इंडियन आर्मी ने सिर्फ बहावलपुर और मुरीदके में ही टेरर कैंप को तबाह नहीं किया बल्कि 9 अलग-अलग जगहों पर 21 टेरर कैंपों को मिट्टी में मिला दिया। कल रात 1 बजकर पांच मिनट से लेकर रात डेढ़ बजे तक यानि पूरे 25 मिनट में 24 मिसाइल दागे गए जिससे पाकिस्तान के टेरर कैंप ध्वस्त हो गए मिट्टी में मिल गए।

क्या आगे है जंग?

भारत ने पहलगाम अटैक का बदला तो ले लिया ऑपरेशन सिंदूर से उन 26 बेटियों को इंसाफ भी मिल गया लेकिन असली सवाल ये है कि आगे क्या होगा? क्या मामला यहीं रुक जाएगा या भारत-पाकिस्तान के बीच जंग होगी या फिर पाकिस्तान भारत के सामने सरेंडर कर देगा? ये सवाल इसलिए भी लाजिमी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को मिट्टी में तो मिला ही दिया। साथ ही युद्ध की तैयारी भी हो रही है। भारत में जंग को लेकर आज सबसे बड़ा मॉक ड्रिल शुरू होने जा रहा है जिसमें ये लोगों को सिखाया जाएगा कि युद्ध के दौरान कैसे बचें। आज जंग से बचने के लिए ब्लैक आउट भी होगा मतलब कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की तो अभी तो सिर्फ आतंकियों का कैंप ध्वस्त हुआ लेकिन अगर युद्ध हुआ तो पूरा पाकिस्तान मिट्टी में मिल जाएगा। ये बात पाकिस्तान अच्छी तरह से समझता है।

भारतीय सेना भी है तैयार

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि ये हमले पंजाब प्रांत के मुरीदके और बहावलपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार तथा पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद में नियंत्रण रेखा के पार किए गए। भारत की ओर से भी साफ किया गया कि हमने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है अब अगर सीमा पार से कुछ भी हरकत होती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Latest India News



[ad_2]
पाकिस्तान का सरेंडर या युद्ध, आसिम मुनीर के पास क्या विकल्प, अब आगे क्या होगा?

Operation Sindoor: भारत के बदले हुए तेवर देख ब्रिटेन के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया Today World News

Operation Sindoor: भारत के बदले हुए तेवर देख ब्रिटेन के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया Today World News

सरसों या नारियल का तेल? Nutritionist ने बताया कौन सा तेल ज्यादा बेहतर Health Updates

सरसों या नारियल का तेल? Nutritionist ने बताया कौन सा तेल ज्यादा बेहतर Health Updates