[ad_1]
- Hindi News
- Business
- VOLTAS LIMITED Q1 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price
मुंबई54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा ग्रुप की एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी वोल्टास लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 334 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 158.51% की बढ़ोतरी हुई है। Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 129 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 4,921 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 46.46% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,360 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
वोल्टास लिमिटेड की टोटल इनकम 45.82% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में वोल्टास लिमिटेड की टोटल इनकम सालाना आधार पर 45.82% बढ़कर 5,001 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,430 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 4,520 करोड़ रुपए रहा।
वोल्टास के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी
नतीजों के बाद वोल्टास लिमिटेड के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। कंपनी का शेयर आज (शुक्रवार, 12 अगस्त) दोपहर 2:45 बजे 10.43% चढ़कर 1,579.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर ने पिछले 5 दिन में 6.45%, एक महीने में 3.92%, 6 महीने में 46.72% और एक साल में 91.16% का रिटर्न दिया है। वोल्टास का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 61.34% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 52,280 करोड़ रुपए है।
1954 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
वोल्टास की शुरुआत 1954 में हुई थी। ये एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर और फ्रीज सहित कई प्रोडक्ट बनाता है। कंपनी भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में काम करती है। कंपनी की सितंबर तिमाही के रिजल्ट के अनुसार भारत में रेफ्रिजरेटर के लिए उनकी बाजार हिस्सेदारी 3.3% और वॉशिंग मशीन के लिए 5.4% है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वोल्टास भारत में AC सेल्स के मामले में टॉप पर है।
[ad_2]
पहली तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 159% बढ़कर ₹334 करोड़: AC बनाने वाली कंपनी का रेवेन्यू 46% बढ़ा, शेयर में 10% से ज्यादा तेजी