in

पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 74% बढ़ा:रेवेन्यू 5.68% बढ़कर ₹1.08 लाख करोड़, दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी टाटा मोटर्स Today Tech News

पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 74% बढ़ा:रेवेन्यू 5.68% बढ़कर ₹1.08 लाख करोड़, दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी टाटा मोटर्स

[ad_1]

मुंबई8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 5,566 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 74% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,203 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 1.08 लाख करोड़ रुपए की कमाई (रेवेन्यू जनरेट) की है। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.02 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। सालाना आधार पर इस बार यह 5.68% बढ़ा है। कंपनी ने आज (गुरुवार, 1 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

दो अलग-अलग कंपनी में बंटेगी टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कंपनी के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है। डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अगले 12 से 15 महीनों में इसकी प्रोसेस पूरी होने की उम्मीद है । इसके अलाव टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ मर्जर का प्रोसेस भी चल रहा है। यह अगले 9 से 12 महीनों में पूरी हो जाएगी।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

यहां, टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर जैसी 100 से ज्यादा सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां हैं। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, अगर जगुआर लैंड रोवर के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा।

टाटा मोटर्स के शेयर में आज 1.21% की गिरावट रही
नतीजों से पहले टाटा मोटर्स का शेयर आज (गुरुवार, 1 अगस्त) 1.21% गिरावट के बाद 1,142.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 5.26%, एक महीने में 14.03%, 6 महीने में 30.07% और एक साल में 77.53% का रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 44.53% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 4.20 लाख करोड़ रुपए है।

जगुआर लैंड रोवर यूनिट का रेवेन्यू 5.4% बढ़ा
टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट ने इस तिमाही (Q1 FY25) में रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर 7.3 बिलियन पाउंड (करीब 78,285 करोड़ रुपए) रहा। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए JLR का रेवेन्यू 29 बिलियन पाउंड (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया, जो 2022 की तुलना में 27% ज्यादा रहा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 74% बढ़ा:रेवेन्यू 5.68% बढ़कर ₹1.08 लाख करोड़, दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी टाटा मोटर्स

35 बार सरकारी नौकरी के लिए किया ट्राई, दो बार क्रैक किया UPSC Latest Haryana News

भोले के भक्तों को अब डाक विभाग देगा गंगाजल, बड़े मंदिरों के बाहर लगेंगे स्टॉल Latest Haryana News