पलवल में हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट, दो दिन के लिए धारा 144 लागू


ख़बर सुनें

रोहतक। सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर वीरवार को पलवल में हुई हिंसा के बाद रोहतक में पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने भाजपा के हुडा कांप्लैक्स स्थित प्रदेश कार्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम, एमडीयू के गेट नंबर दो व लघु सचिवालय के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही एसपी ने डीसी को पत्र लिखकर शुक्रवार व शनिवार को धारा 144 लागू करने की मांग की। डीसी ने पांच जगह के लिए तत्काल प्रभाव से सेक्शन (23) 2 के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए और 17 व 18 जून के लिए सेना की अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके लिए धारा 144 लागू की गई है।
केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की है, जिसका देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। प्रदेश के अंदर वीरवार को पलवल में जमकर हिंसा हुई। पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। सियासी तौर पर बेहद संवेदनशील रोहतक जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। क्योंकि शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर किसानों द्वारा प्रदर्शन की तैयारी है। जबकि शनिवार को नवीन जयहिंद की ओर से प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। ऐसे में हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
पुलिस की छुट्टियां रद्द, यहां-यहां तैनात होगी पुलिस
पुलिस विभाग के अंदर अधिकारियों व जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। एसपी ने भाजपा के हुडा कांप्लैक्स स्थित प्रदेश कार्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम, लघु सचिवालय व एमडीयू के गेट नंबर दो के बाहर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जहां भी सेना भर्ती योजना को लेकर धरने व प्रदर्शन के दौरान जरूरत पड़ेगी, वहां पर पुलिस बल भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन में तीन कंपनियों समेत 400 के करीब पुलिसकर्मियों को अलर्ट रखा गया है। वीरवार रात या शुक्रवार सुबह ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात हो जाएगा।
यहां-यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए
स्थान ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी
बीजेपी कार्यालय एसडीएम राकेश कुमार एएसपी कृष्ण कुमार
राजीव गांधी स्टेडियम एस्टेट ऑफिसर श्वेता सुहाग डीएसपी सुशीला
एमडीयू कांप्लेक्स सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह डीएसपी डॉक्टर रवींद्र कुमार
पीजीआई एडिशन सीईओ जिप गौरव गुप्ता डीएसपी विवेक कुंडू
सिटी, सिविल व शिवाजी कालोनी थाना क्षेत्र तहसीलदार सांपला गुलाब सिंह डीएसपी महेश कुमार
नोट : एडीसी महेंद्र पाल को डीसी ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रभारी बनाया है, जबकि पीजीआई प्रशासन व सीएमओ स्वास्थ्य सेवाएं व जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही डीडीपीओ को भी हालात पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
वर्जन
सेना की अग्निपथ योजना को लेकर किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। स्पेशल फोर्स को तैनात कर दिया गया है। डीसी को पत्र लिखकर शुक्रवार व शनिवार को पूरे जिले में धारा 144 लागू करने की मांग की है। युवाओं से आग्रह है कि वे कानून हाथ में न लें, क्योंकि पुलिस तत्काल केस दर्ज करेगी। इससे युवाओं को नौकरी मिलने में भी दिक्कत आएगी।
– उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक

रोहतक। सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर वीरवार को पलवल में हुई हिंसा के बाद रोहतक में पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने भाजपा के हुडा कांप्लैक्स स्थित प्रदेश कार्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम, एमडीयू के गेट नंबर दो व लघु सचिवालय के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही एसपी ने डीसी को पत्र लिखकर शुक्रवार व शनिवार को धारा 144 लागू करने की मांग की। डीसी ने पांच जगह के लिए तत्काल प्रभाव से सेक्शन (23) 2 के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए और 17 व 18 जून के लिए सेना की अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके लिए धारा 144 लागू की गई है।

केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की है, जिसका देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। प्रदेश के अंदर वीरवार को पलवल में जमकर हिंसा हुई। पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। सियासी तौर पर बेहद संवेदनशील रोहतक जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। क्योंकि शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर किसानों द्वारा प्रदर्शन की तैयारी है। जबकि शनिवार को नवीन जयहिंद की ओर से प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। ऐसे में हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।

पुलिस की छुट्टियां रद्द, यहां-यहां तैनात होगी पुलिस

पुलिस विभाग के अंदर अधिकारियों व जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। एसपी ने भाजपा के हुडा कांप्लैक्स स्थित प्रदेश कार्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम, लघु सचिवालय व एमडीयू के गेट नंबर दो के बाहर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जहां भी सेना भर्ती योजना को लेकर धरने व प्रदर्शन के दौरान जरूरत पड़ेगी, वहां पर पुलिस बल भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन में तीन कंपनियों समेत 400 के करीब पुलिसकर्मियों को अलर्ट रखा गया है। वीरवार रात या शुक्रवार सुबह ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात हो जाएगा।

यहां-यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए

स्थान ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी

बीजेपी कार्यालय एसडीएम राकेश कुमार एएसपी कृष्ण कुमार

राजीव गांधी स्टेडियम एस्टेट ऑफिसर श्वेता सुहाग डीएसपी सुशीला

एमडीयू कांप्लेक्स सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह डीएसपी डॉक्टर रवींद्र कुमार

पीजीआई एडिशन सीईओ जिप गौरव गुप्ता डीएसपी विवेक कुंडू

सिटी, सिविल व शिवाजी कालोनी थाना क्षेत्र तहसीलदार सांपला गुलाब सिंह डीएसपी महेश कुमार

नोट : एडीसी महेंद्र पाल को डीसी ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रभारी बनाया है, जबकि पीजीआई प्रशासन व सीएमओ स्वास्थ्य सेवाएं व जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही डीडीपीओ को भी हालात पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

वर्जन

सेना की अग्निपथ योजना को लेकर किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। स्पेशल फोर्स को तैनात कर दिया गया है। डीसी को पत्र लिखकर शुक्रवार व शनिवार को पूरे जिले में धारा 144 लागू करने की मांग की है। युवाओं से आग्रह है कि वे कानून हाथ में न लें, क्योंकि पुलिस तत्काल केस दर्ज करेगी। इससे युवाओं को नौकरी मिलने में भी दिक्कत आएगी।

– उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक

.


What do you think?

एक लाख का वाउचर साइन करने पर 25 हजार कमीशन लेता था एक्सइएन, लाइनमैन समेत दोनों गिरफ्तार

पक्के घरों के सपने दिखा तुड़वा दिए कच्चे घर, अब कटवा रहे चक्कर