in

पर्यावरण बचाने के लिए अंबाला के स्वामी राजेश्वरानंद का संकल्प, कई राज्यों में एक करोड़ पौधे लगाएंगे Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला: मानव जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व है. इनके बिना मानव जीवन अधूरा है. पेड़ पौधे हमें शुद्ध हवा ही नहीं देते, बल्कि फल व कई तरह की जड़ी बूटियां भी देते हैं. वहीं वातावरण को शुद्ध करने तथा पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अंबाला में योगपीठ के आचार्य स्वामी राजेश्वरानंद ने 1 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है, जिसको लेकर स्वामी राजेश्वरानंद अभी तक 5 लाख से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं.

यह पेड़-पौधे वह पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों पर लगा रहे हैं. वह जहां भी जाते हैं तो लोगों से पेड़-पौधे लगाने की अपील भी करते हैं. Local 18 से बात करते हुए स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि उन्होंने एक करोड़ पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है. इसमें वह श्री गुरु नानक देव जी महाराज और भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण की याद में पेड़ लगा रहे हैं.

5 लाख पेड़ लगा चुके
उन्होंने बताया कि हम जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं, वहां पर लोगों को यह बताते हैं कि हमारे जितने भी महान पुरुष रहे हैं, उन सभी ने यह बताया कि पेड़ पौधों में ही भगवान बसते हैं. पुराने समय में पेड़ पौधे से लोगों का काफी प्रेम होता था, पर आज के समय में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं. इसके कारण वह दुखों और कष्टों से गुजर रहे हैं. हमारे द्वारा अभी तक 5 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं और लगातार यह लक्ष्य पूरा करने के लिए और भी पेड़ लगाए जा रहे हैं. आखिरी में सभी पेड़ों की हम गिनती करेंगे.

किसानों से भी अपील
स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि वह ये पेड़ पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों की भूमि पर लगा रहे हैं और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक जगह पर भी पेड़ पौधे लगा रहे हैं. वह गांव में किसानों से भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रचार कर रहे हैं. ये पेड़ पौधे हमें दुखों से दूर रखेंगे और हमारा मन भी शुद्ध वातावरण के साथ सकारात्मक रहेगा.

Tags: Ambala news, Local18, Save environment

[ad_2]

Source link

वेन्यू का सनरूफ वाला सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च: कीमत ₹9.36 लाख; सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस है कार, महिंद्रा XUV 3XO से मुकाबला Today Tech News

More than 18,700 mpox cases detected in Africa since January: health agency Today World News