[ad_1]
पंजाब सीएम ने आज सुरक्षा को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज 23 अप्रैल को हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुला ली है। मीटिंग सुबह 11 बजे सीएम आवास पर होगी। मीटिंग में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव समेत तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंग
.
जम्मू कश्मीर से लगती है पंजाब की सीमा
जानकारी के मुताबिक यह मीटिंग इसलिए भी अहम है, क्योंकि पंजाब की सीमा सीधे पाकिस्तान से लगने के साथ ही जम्मू-कश्मीर से भी लगती है। वहीं, पहलगाम में जहां पर आतंकी हमला हुआ है, पठानकोट से वहां की दूरी 297 किलोमीटर है। दूसरा, पठानकोट में एयरबेस स्टेशन समेत कई बड़े सैन्य संस्थान हैं। ऐसे में पंजाब सरकार जरा भी ढील छोड़ने के मूड में नहीं है। वहीं, केंद्रीय एजेंसियों व पड़ोसी राज्यों से जो भी इनपुट पुलिस को मिल रहे हैं, उन पर पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है। दूसरी तरफ, पिछले कुछ समय से पंजाब के सीमावर्ती जिलों के पुलिस से जुड़े स्थानों पर ग्रेनेड अटैक भी हुए हैं।
पूरे राज्य में हाई अलर्ट में पुलिस

हमले के बाद से पंजाब समेत सभी जगह अलर्ट है। राज्य के छह सीमावर्ती जिलों में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं, पुलिस की तरफ से सारे संदिग्ध स्थानों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। हालांकि, कुछ समय पहले गुरदासपुर व पठानकोट में संदिग्ध देखने पर पुलिस सर्च तक चला चुकी है।
[ad_2]
पंजाब CM ने बुलाई हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग: सीएम रिहायश पर सुबह 11 बजे मीटिंग होगी, सारे सीनियर अधिकारी रहेंगे मौजूद – Punjab News