[ad_1]
पंजाब सीएम से मिलते अभिनेता सोहेल खान
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई। सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस मीटिंग बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी।
.
उन्होंने लिखा है कि आज चंडीगढ़ आवास में बॉलीवुड जगत के प्रसिद्ध अभिनेता सोहेल खान मिलने आए। उनकी मेहमान नवाजी करने का अवसर मिला। खान ने पंजाब और पंजाबियों द्वारा दिए जा रहे प्यार की सराहना की। सोहेल खान ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भी मुलाकात की है। उनके साथ फिल्म निर्देशक विक्रम चोपड़ा भी मौजूद थे।
सीएम से मुलाकात करते पहुंचे सोहेल खान व अन्य लोग।
नवनियुक्त वीसी भी मुलाकात करने पहुंचे
इससे पहले आज सीएम आवास पर पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस चांसलर डॉक्टर जगदीप सिंह और पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन पवन कुमार टीनू और पनग्रेन के चेयरमैन डॉ. तेजपाल सिंह गिल से मुलाकात की। उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नए चुने वाइस चांसलर साहब और चेयरमैन साहिब पंजाब के लोगों की आशाओं-उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

सीएम से मुलाकात करते पंजाब यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त वीसी।
पंजाब सरकार भी फिल्म सिटी बनाने की तैयारी में
पंजाब सरकार भी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम कर रही है। इसके लिए पंजाब सरकार की तरफ से साउथ में फिल्म सिटी का दौरा किया गया है। इसके अलावा, वाटर पॉलिसी बनाई गई थी। साथ ही, फिल्म सिटी के लिए पंजाब में कई साइटों की निशानदेही की गई है। हालांकि, पंजाब में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
[ad_2]
पंजाब सीएम भगवंत मान से मिले एक्टर सोहेल खान: चंडीगढ़ में आवास पर हुई मुलाकात, पटियाला यूनिर्सिटी के वीसी भी पहुंचे – Punjab News