in

​​​​​​पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र: रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा – Punjab News Chandigarh News Updates

​​​​​​पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र:  रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में रक्षाबंधन के चलते सोमवार को सेवा केंद्र सुबह 11 बजे खुलेंगे। यह जानकारी पंजाब के प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।

रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार 19 अगस्त को सेवा केंद्रों के समय में बदलाव किया है। उस दिन सेवा केंद्र सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। साथ ही लोगों को सभी सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। पंजाब के प्रशासनिक सुधार मंत्री

.

उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के चलते यह फैसला लिया है। 19 अगस्त के बाद सभी सेवा केंद्र अपने वर्तमान समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। सेवा केंद्रों पर राज्य सरकार की तरफ से करीब 43 की तरफ सेवाएं दी जाती हैं। पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों की सेवाओं को काफी सुधार किया है। केंद्रों पर लोगों काे किसी तरह की दिक्कत न आए।

पंजाब सरकार के सेवा केद्रों में तैनात मुलाजिम काम करते हुए। (फाइल फोटो)

जनवरी में भी बदला गया था केद्रों का समय

इस साल जनवरी में जब सर्दी काफी बढ़ गई थी। धुंध भी काफी पड़ रही थी। उस समय भी सरकार ने सेवा केंद्रों के समय में बदलाव किया था। सेवा केंद्राें का समय सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कर दिया था। हालांकि इसके बाद जब मौसम साफ हो गया था तो फिर से दोबारा पुराना समय लागू कर दिया गया था। सेवा केंद्र हर जिले में स्थापित किए गए हैं। यहां पर लोगों पर एक ही छत के नीचे सारी सेवाएं दी जाती हैं।

[ad_2]
​​​​​​पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र: रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा – Punjab News

झज्जर पहुंचे भाजपा राज्यमंत्री बिशम्बर वाल्मीकि:  बोले-चुनाव में बगैर खर्ची-पर्ची की नौकरी मुद्दा होगा अहम, फीडबैक लिया – Jhajjar News Latest Haryana News

झज्जर पहुंचे भाजपा राज्यमंत्री बिशम्बर वाल्मीकि: बोले-चुनाव में बगैर खर्ची-पर्ची की नौकरी मुद्दा होगा अहम, फीडबैक लिया – Jhajjar News Latest Haryana News

भारत-अमेरिका की साझेदारी होगी और मजबूत, उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा 5 दिवसीय दौरे पर आ रहे नई दिल्ली – India TV Hindi Today World News

भारत-अमेरिका की साझेदारी होगी और मजबूत, उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा 5 दिवसीय दौरे पर आ रहे नई दिल्ली – India TV Hindi Today World News