in

पंजाबी एक्टर के शोरूम में 2 करोड़ की चोरी: मोहाली में चोरों ने तिजोरी तोड़ी नहीं, खोलकर सोने-हीरे के गहने ले गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाबी एक्टर के शोरूम में 2 करोड़ की चोरी:  मोहाली में चोरों ने तिजोरी तोड़ी नहीं, खोलकर सोने-हीरे के गहने ले गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में पंजाबी एक्टर कुलजिंदर सिद्धू के ज्वेलरी शोरूम से चोर गहने चुरा ले गए।

पंजाब के मोहाली में पंजाबी एक्टर कुलजिंदर सिद्धू के ज्वेलरी के शोरूम में चोरी हो गई। चोरों ने उस तिजोरी को निशाना बनाया, जिसे आम आदमी खोल भी नहीं सकता। एक्टर के भाई के मुताबिक चोर 2 करोड़ रुपए के सोने-हीरे के कीमती गहने चुराकर फरार हो गए।

.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है।

पंजाबी एक्टर कुलजिंदर सिद्धू।- फाइल फोटो

एक्टर के भाई की 2 बड़ी बातें…

  • शोरूम में बॉक्स खुले थे, गहने गायब मिले: एक्टर सिद्धू के भाई और पार्टनर विक्रम सिद्धू ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे जे-शाइन ज्वेलरी शोरूम बंद किया गया था। सोमवार सुबह जब शोरूम खोला गया तो मुख्य गेट का ताला गायब था। अंदर जाने पर शोरूम का दरवाजा खुला मिला। बॉक्स खुले थे और उनके अंदर के सभी गहने गायब थे।
  • ये किसी माहिर का काम, तिजोरी को तोड़ा नहीं: विक्रम सिद्धू ने बताया कि लगभग 2 करोड़ रुपए के गहने गायब हैं। जिस तरीके से चोरी हुई है, उससे लगता है कि कोई माहिर था। उसने तिजोरी को तोड़ने के बजाय खोलकर चोरी की। चोर जाते समय सुरक्षा कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

परिवार बोला- कोई सुरक्षा व्यवस्था अपराधियों को नहीं रोक पाई कुलजिंदर सिद्धू के परिवार ने कहा कि कोई भी सुरक्षा व्यवस्था अपराधियों को रोक नहीं पाई। यह घटना पंजाब में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का एक चिंताजनक उदाहरण है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल पैदा हो गया है।

शोरूम की तिजोरी, जहां से चोर गहने चुरा ले गए।

शोरूम की तिजोरी, जहां से चोर गहने चुरा ले गए।

पुलिस बोली- मामले को जल्द हल किया जाएगा थाना सिटी इंचार्ज सतविंदर सिंह ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले को हल कर लेगी और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
पंजाबी एक्टर के शोरूम में 2 करोड़ की चोरी: मोहाली में चोरों ने तिजोरी तोड़ी नहीं, खोलकर सोने-हीरे के गहने ले गए – Chandigarh News

FII की पूंजी निकासी के बीच 519 अंक टूटा सेंसेक्स, इन शेयरों में भारी गिरावट Business News & Hub

FII की पूंजी निकासी के बीच 519 अंक टूटा सेंसेक्स, इन शेयरों में भारी गिरावट Business News & Hub

चंडीगढ़ कोर्ट ने पंजाब की AAP विधायक को बरी किया:  BJP ऑफिस घेरते वक्त पुलिस से हुई थी झड़प; 3 और नेताओं को भी राहत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कोर्ट ने पंजाब की AAP विधायक को बरी किया: BJP ऑफिस घेरते वक्त पुलिस से हुई थी झड़प; 3 और नेताओं को भी राहत – Chandigarh News Chandigarh News Updates