in

पंक्चर वाले मुश्ताक के प्यार में अंधी पूजा: इस बात पर महिला का सिर किया तन से जुदा, धड़ चादर में लपेटकर फेंका Latest Haryana News

पंक्चर वाले मुश्ताक के प्यार में अंधी पूजा: इस बात पर महिला का सिर किया तन से जुदा, धड़ चादर में लपेटकर फेंका  Latest Haryana News

[ad_1]


सहमति संबंध में रहने वाली महिला पूजा की ओर से शादी का दबाव बनाने पर युवक मुश्ताक अहमद ने उसका गला काट दिया। आरोपी ने महिला के धड़ को नाले के किनारे फेंक दिया जबकि सिर को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उसे नाले के पानी में बहा दिया। महिला के हत्यारोपी को सेक्टर-5 थाना की पुलिस टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद उक्त खुलासा किया है। इस पर पुलिस उसे लेकर निशानदेही कराने उत्तराखंड ले गई। आरोपी ने खटीमा में नेपाल बॉर्डर से नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद करा दिया।




Trending Videos

live-in partner pressured man for marriage lover chopped off her head and threw it in drain

2 of 8

पूजा और मुश्ताक
– फोटो : अमर उजाला


पूजा के अलावा दूसरी लड़की से शादी कर चुका था मुश्ताक

आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सेक्टर-5 थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने सहमति संबंध में रहने के दौरान ही महिला से शादी कर चुका था। बाद में मुश्ताक ने अपने घर जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो बिरादरी में बदनामी से बचने के लिए वह महिला को अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी।


live-in partner pressured man for marriage lover chopped off her head and threw it in drain

3 of 8

पूजा हत्याकांड
– फोटो : संवाद


स्पा सेंटर में काम करती थी पूजा

जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2024 को थाना सेक्टर-5 में एक महिला ने अपनी 35 वर्षीय बहन के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। महिला छोटी बहन ने पुलिस को बताया था कि उसी बड़ी बहन पूजा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे 17 वर्ष व 14 वर्ष के हैं। बाद में उसका तलाक हो गया था। मृतका के परिजनों के अनुसार उसकी छोटी बहन गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करती थी। ऐसे में उसने अपनी बहन को गुरुग्राम बुलाकर उसकी भी स्पा सेंटर में नौकरी लगवा दी थी। मृतका की बहन ने पुलिस को बताया था कि उसकी बड़ी बहन कैब चलाने वाले युवक मुश्ताक अहमद के साथ रह रही थी।


live-in partner pressured man for marriage lover chopped off her head and threw it in drain

4 of 8

घटनास्थल से बरामद चादर में लिपटा पड़ा शव
– फोटो : संवाद


उत्तराखंड लेकर जाकर काटा पूजा का गला

जांच में सामने आया कि गुमशुदा महिला एक व्यक्ति मुश्ताक अहमद (31 वर्ष) निवासी गांव गोरी खेड़ा, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के साथ गुरुग्राम में सहमति संबंध में रहती थी। पुलिस टीम ने मुश्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि उसने महिला की उत्तराखंड में हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में गांव नदन्ना के पुल के नीचे नाले के किनारे से बरामद किया।


live-in partner pressured man for marriage lover chopped off her head and threw it in drain

5 of 8

खटीमा में नंदना नहर के इसी अंडर पास पर मिला था पूजा का शव
– फोटो : संवाद


दो साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात

आरोपी मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड में टैक्सी चलाने का काम करता था। वर्ष 2022 में उत्तराखंड में महिला की मां बीमार हुई थी। महिला अपनी मां को इलाज के लिए दो-तीन बार मुश्ताक अहमद की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी। इसके बाद मुश्ताक व पूजा गुरुग्राम आ गए। जहां मुश्ताक टैक्सी चलाने का काम करने लगा। इस दौरान वे दोनों दो वर्षों तक सहमति संबंध में भी रहे। अक्तूबर 2024 में दोनों के बीच झगड़ा होने पर मुश्ताक महिला को गुरुग्राम में ही छोड़कर वापस उत्तराखंड आ गया और यहां उसने दूसरी शादी कर ली।


[ad_2]
पंक्चर वाले मुश्ताक के प्यार में अंधी पूजा: इस बात पर महिला का सिर किया तन से जुदा, धड़ चादर में लपेटकर फेंका

Charkhi Dadri News: सेंट्रल स्कूल की तर्ज पर बनेगा इमलोटा और सांजरवास राजकीय स्कूल का भवन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सेंट्रल स्कूल की तर्ज पर बनेगा इमलोटा और सांजरवास राजकीय स्कूल का भवन Latest Haryana News

डरे हुए हैं पाकिस्तानी मंत्री! पहलगाम आतंकी हमले पर पहले बहाए घड़ियाली आंसू, फिर… Today World News

डरे हुए हैं पाकिस्तानी मंत्री! पहलगाम आतंकी हमले पर पहले बहाए घड़ियाली आंसू, फिर… Today World News