[ad_1]
No Cheerleaders Dance No Fireworks SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हैदराबाद और मुंबई मैच के मैच में कई बड़े फैसले लिए हैं. इस आतंकी हमले में 26 मासूमों की मौत हुई है. साथ ही कई लोग घायल भी हैं. ऐसे में आईपीएल ने मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं.
1- DJ नहीं बजेगा
आईपीएल 2025 में आज हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच है. यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच में आपको स्टेडियम में DJ पर गाना नहीं सुनाई देगा.
2- 1 मिनट का रखा जाएगा मौन
हैदराबाद और मुंबई का मैच शुरू होने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा.
3- काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी
हैदराबाद और मुंबई के मैच में सभी खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. आंतकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे.
4- नहीं होगी आतिशबाजी
हैदराबाद और मुंबई के मैच में आतिशबाजी भी नहीं होगी. इसका उद्देश्य साफ है कि किसी भी तरह के जश्न का माहौल नहीं दिखेगा.
5- नहीं होगा चीयरलीडर्स का नाच
आज हैदराबाद और मुंबई के मैच में पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए चीयरलीडर्स का डांस नहीं होगा.
मंगलवार को हुआ आतंकी हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग घायल भी हैं. इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. क्रिकेटर भी इस हमले से गुस्से में हैं. सभी एक स्वर में आतंक पर प्रहार करने की बात कर रहे हैं.
[ad_2]
न चीयरलीडर्स का डांस, न आतिशबाजी, 1 मिनट का मौन; SRH vs MI मैच को लेकर IPL के 5 बड़े फैसले