in

न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड ​​​​​​​क्लासिक-350 रिवील: बाइक में LED लाइटिंग सेटअप के साथ डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग, जावा 350 से मुकाबला Today Tech News

न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड ​​​​​​​क्लासिक-350 रिवील:  बाइक में LED लाइटिंग सेटअप के साथ डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग, जावा 350 से मुकाबला Today Tech News


नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डार्क ग्रीन कलर में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल।

रॉयल एनफील्ड ने आज (12 अगस्त) अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के 2024 मॉडल को रिवील कर दिया है। इसे 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड मोटरसाइकिल में नए कलर ऑप्शन और फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक के बॉडीवर्क और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

नई बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत 2 से 3 हजार रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 5 से 6 हजार रुपए बढ़ सकती है। मोटर साइकिल की कीमत 1.97 से 2.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H’ness 350 से रहेगा।

न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में अब नया LED लाइटिंग सेटअप
न्यू जनरेशन क्लासिक 350 अब कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके अलावा बड़े अपडेट में एक नया लाइटिंग सेटअप है, जिसमें हेडलाइट और टेल लैंप दोनों के लिए LED यूनिट दी गई हैं।

मौजूदा मॉडल हैलोजन यूनिट के साथ आता है। मोटरसाइकिल में एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। अन्य मॉडल की तरह रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 के साथ सभी एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा।

जोधपुर ब्लू कलर में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।

जोधपुर ब्लू कलर में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : इंजन और हार्डवेयर
रॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड क्लासिक 350 में 349cc का J-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6100rpm पर 20 hp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 और हंटर 350 में भी मिलता है।

मद्रास रेड कलर में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।

मद्रास रेड कलर में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : हार्डवेयर
मोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलती है। इसके कुछ वैरिएंट में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर यूनिट दी गई है।

वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के मिड और टॉप वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

मेडेलियन ब्राउन में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।

मेडेलियन ब्राउन में न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।

खबरें और भी हैं…


न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड ​​​​​​​क्लासिक-350 रिवील: बाइक में LED लाइटिंग सेटअप के साथ डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग, जावा 350 से मुकाबला

Youth around the world find it tough to get a job: ILO report Today World News

Youth around the world find it tough to get a job: ILO report Today World News

Afghanistan’s Taliban rulers score diplomatic wins, consolidate power Today World News

Afghanistan’s Taliban rulers score diplomatic wins, consolidate power Today World News