in

न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने इंटरव्यू के बीच रजनीगंधा खाया: सोशल मीडिया पर लोग बोले- अब असली इंडियन लग रहे हो Today World News

न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने इंटरव्यू के बीच रजनीगंधा खाया:  सोशल मीडिया पर लोग बोले- अब असली इंडियन लग रहे हो Today World News

[ad_1]

न्यूयॉर्क सिटी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वे सड़क किनारे दिए एक इंटरव्यू के दौरान जेब से रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स निकालकर खाने लगते हैं। उनका यह देसी अंदाज भारतीय यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।

यह वीडियो कंटेंट क्रिएटर निकोलस नूवन ने ब्रुकलिन में शूट किया। वीडियो में ममदानी एक काले रंग की SUV से उतरते हैं। नूवन उनसे पूछते हैं, “क्या आपने कुछ खा लिया?”

इस पर ममदानी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “हां, मैंने खाना खा लिया है।”

इसके कुछ ही सेकंड बाद वह अपनी जेब से रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स का पैकेट निकालते हैं और कहते हैं, “मैं हाल ही में ये काफी खाने लगा हूं… ये एक तरह से मिंट जैसा है।”

इसके बाद वह नूवन को भी रजनीगंधा ऑफर करते हैं। नूवन स्वाद चखकर कहते हैं, “वाह, ये तो काफी टेस्टी है… जैसे खाने वाला परफ्यूम।” ममदानी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “परफ्यूम जो खाया जा सकता है।”

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- अब असली इंडियन लग रहे हो

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। भारतीय यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। लोगों ने कहा कि अब असली इंडियन लग रहे हो।

एक यूजर ने लिखा, “जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि रजनीगंधा न्यूयॉर्क तक पहुंच जाएगी।” दूसरे ने लिखा, “यकीन नहीं होता कि उन्होंने रजनीगंधा खा ली! (साउथ एशियाई लोग समझ जाएंगे)”

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने इंटरव्यू के बीच रजनीगंधा खाया: सोशल मीडिया पर लोग बोले- अब असली इंडियन लग रहे हो

हर दिन हल्दी खाने से शरीर को मिलते हैं कमाल के ये 8 फायदे, जानें एक्सपर्ट्स क्या देते हैं राय? Health Updates

हर दिन हल्दी खाने से शरीर को मिलते हैं कमाल के ये 8 फायदे, जानें एक्सपर्ट्स क्या देते हैं राय? Health Updates

प्रेमी ने की गर्भवती प्रेमिका की हत्या: अंगूरी की इस डिमांड से हो गया था तंग; पहले दो बार कर चुकी थी शादी  Latest Haryana News

प्रेमी ने की गर्भवती प्रेमिका की हत्या: अंगूरी की इस डिमांड से हो गया था तंग; पहले दो बार कर चुकी थी शादी Latest Haryana News