नौ महीने पुरानी रंजिश के मामले में फोटोग्राफर पर हमला कर चलाई गोली, नौ काबू


ख़बर सुनें

पुलिस ने गत सप्ताह उमरी में फोटोग्राफर पर हमला करने और गोली चलाने के नौ आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से तीन देसी कट्टे, 10 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की है। मामले के मुख्य आरोपी विक्की वासी सोढ़ी फरार है।
पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी राहुल उर्फ कालू हाल वासी बजीदपुर, रोहित उर्फ माड़ू, अभिषेक, गौरव वासी बीड पिपली, विजय वासी शंकर कॉलोनी किशनपुरा, संगदीप उर्फ सोनू, यशपाल उर्फ मुन्नी उर्फ मनप्रीत हाल वासी पिपली, जहांबाज उर्फ बिल्लू उर्फ जाबांज गढ़ी सदान (करनाल) हाल वासी पिपली व सविंद्र सिंह उर्फ साजन वासी शरीफगढ़ को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।
अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि एक जून को महिंद्र सिंह वासी उमरी ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर उस पर हमला किया था। दो ने उस पर डंडे-बिंडों से हमला किया तो तीसरे ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी।
गोली उसके काउंटर में लगी थी। शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच सीआईए दो को दी गई थी। सीआईए दो की टीम ने जांच करते आरोपियों में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। सात जून को पुलिस ने गौरव को आरोपियों की निशानदेही पर काबू किया। आरोपियों के कब्जे से तीन देसी कट्टे, 10 कारतूस व वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की गई है। आरोपियोें कबूल किया कि उन्होंने विक्की के कहने पर फोटोग्राफर पर गोली चलाई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोयल के मुताबिक 24 अक्तूबर 2021 में गांव उमरी में मुख्य आरोपी विक्की की कार की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी। उस समय फोटोग्राफर महेंद्र व अन्य दुकानदार चरणजीत सिंह ने बीच बचाव किया था। दोनों दुने विक्की की गलती बताई थी, जिससे विक्की उन दोनों से रंजिश रखने लगा था। विक्की ने उसी दिन पर अपने साथियों के साथ मिलकर चरणजीत सिंह पर जानलेवा हमला किया था।
आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी सविंद्र सिंह उर्फ साजन के खिलाफ चार, जहांबाज उर्फ बिल्लू उर्फ जाबांज के खिलाफ पांच, संगदीप उर्फ सोनू के खिलाफ दो, गौरव के खिलाफ तीन, यशपाल उर्फ मुन्नी उर्फ मनप्रीत के खिलाफ दो मामले, अभिषेक के खिलाफ दो मामले, राहुल उर्फ कालू के खिलाफ छह, रोहित उर्फ माड़ू और विजय कुमार के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज हैं।

पुलिस ने गत सप्ताह उमरी में फोटोग्राफर पर हमला करने और गोली चलाने के नौ आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से तीन देसी कट्टे, 10 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की है। मामले के मुख्य आरोपी विक्की वासी सोढ़ी फरार है।

पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी राहुल उर्फ कालू हाल वासी बजीदपुर, रोहित उर्फ माड़ू, अभिषेक, गौरव वासी बीड पिपली, विजय वासी शंकर कॉलोनी किशनपुरा, संगदीप उर्फ सोनू, यशपाल उर्फ मुन्नी उर्फ मनप्रीत हाल वासी पिपली, जहांबाज उर्फ बिल्लू उर्फ जाबांज गढ़ी सदान (करनाल) हाल वासी पिपली व सविंद्र सिंह उर्फ साजन वासी शरीफगढ़ को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।

अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि एक जून को महिंद्र सिंह वासी उमरी ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर उस पर हमला किया था। दो ने उस पर डंडे-बिंडों से हमला किया तो तीसरे ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी।

गोली उसके काउंटर में लगी थी। शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच सीआईए दो को दी गई थी। सीआईए दो की टीम ने जांच करते आरोपियों में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। सात जून को पुलिस ने गौरव को आरोपियों की निशानदेही पर काबू किया। आरोपियों के कब्जे से तीन देसी कट्टे, 10 कारतूस व वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की गई है। आरोपियोें कबूल किया कि उन्होंने विक्की के कहने पर फोटोग्राफर पर गोली चलाई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोयल के मुताबिक 24 अक्तूबर 2021 में गांव उमरी में मुख्य आरोपी विक्की की कार की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी। उस समय फोटोग्राफर महेंद्र व अन्य दुकानदार चरणजीत सिंह ने बीच बचाव किया था। दोनों दुने विक्की की गलती बताई थी, जिससे विक्की उन दोनों से रंजिश रखने लगा था। विक्की ने उसी दिन पर अपने साथियों के साथ मिलकर चरणजीत सिंह पर जानलेवा हमला किया था।

आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपी सविंद्र सिंह उर्फ साजन के खिलाफ चार, जहांबाज उर्फ बिल्लू उर्फ जाबांज के खिलाफ पांच, संगदीप उर्फ सोनू के खिलाफ दो, गौरव के खिलाफ तीन, यशपाल उर्फ मुन्नी उर्फ मनप्रीत के खिलाफ दो मामले, अभिषेक के खिलाफ दो मामले, राहुल उर्फ कालू के खिलाफ छह, रोहित उर्फ माड़ू और विजय कुमार के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज हैं।

.


What do you think?

भगवान के प्रति सच्ची आराधना से मिलता है विशेष फल

कोरोना के एक साथ पांच केस आए सामने