in

नूंह में बारिश से कच्चा मकान गिरा: गृहस्थी का सामान दबा, घर में नहीं था परिवार; पूर्व विधायक रहीश ने दी आर्थिक मदद – Nuh News Latest Haryana News

[ad_1]

नूंह जिले के पिनगवां खंड में बरसात के चलते अचानक मकान गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। गृहस्थी का सामान दबने से नुकसान हो गया। ग़नीमत रही कि घटना के समय परिवार घर के अंदर नहीं था।

.

घटना नसीरपुरी गांव की है। पीड़ित हलीम का परिवार अब पड़ोसी के घर पर रात बिताने को मजबूर हैं। हलीम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता हैं। वह घर में पत्नी और दो जवान बेटियों व 9 बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहता है।

5 दिन से हो रही बारिश में कच्चा मकान दरक गया था। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था। हलीम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उसने कहा कि वह भूमिहीन है। उसे सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है।

पीड़ित हलीम को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद देते हुए पूर्व विधायक रहीश खान

पीड़ित हलीम को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद देते हुए पूर्व विधायक रहीश खान

पूर्व विधायक ने दी आर्थिक मदद

पुन्हाना से पूर्व विधायक रहीश खान मौके पर पहुंचे और गरीब परिवार के को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।उन्होंने कहा कि हर सम्भव पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।

[ad_2]

Source link

पानीपत जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा के ऑनलाइन आवेदन शूरू: 16 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, छात्रों को निशुल्क छात्रावास की सुविधा मिलेगी – Matlouda News Latest Haryana News

Parvathaneni Harish appointed as India’s Permanent Representative to U.N. Today World News