in

निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी ₹49.92 लाख कीमत में लॉन्च:कार में तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को देगी टक्कर Today Tech News

निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी ₹49.92 लाख कीमत में लॉन्च:कार में तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को देगी टक्कर Today Tech News


नई दिल्ली8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

निसान इंडिया ने आज (1 अगस्त) अपनी फोर्थ जनरेशन SUV एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे यहां, इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी ने कार को तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ सिर्फ एक वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है।

कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV की भारत में 10 साल बाद फिर से वापसी हुई है। कंपनी ने इसे 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। भारत में इसके फर्स्ट और सेकेंड जनरेशन मॉडल बेचे गए थे। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन से होगा।

निसान एक्स-ट्रेल : एक्सटीरियर डिजाइन
भारत में रिवील की गई निसान एक्स-ट्रेल का लुक ग्लोबल मार्केट में बेचे जा रहे मॉडल की तरह ही है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट और इनके ऊपर की तरफ LED DRL दी गई है। SUV में यू-शेप ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर क्रोम दिया गया है और बीच में कंपनी का लोगो लगा है। कार के साइड में 20-इंच के एलॉय व्हील और मोटी बॉडी क्लेडिंग नजर आती है। रियर में नई एक्स-ट्रेल में रैपअराउंड LED टेललाइट दी गई है, जो आज की मॉडर्न कारों की तरह कनेक्टेड नहीं है।

निसान एक्स-ट्रेल : इंटीरियर और फीचर
फोर्थ जनरेशन एक्स-ट्रेल के केबिन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, वहीं, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

इसके अलावा कार में डुअल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, पेडल शिफ्टर और सेकंड रो सीट के लिए स्लाइडिंग और रिक्लाइन जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कार में 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

निसान एक्स-ट्रेल : इंजन और ट्रांसमिशन
ग्लोबल मार्केट में एक्स-ट्रेल को कई इंजन ऑप्शन और ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाता है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 1.5-लीटर के 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ मिलकर ये 00hp की पावर और 00Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

खबरें और भी हैं…


निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी ₹49.92 लाख कीमत में लॉन्च:कार में तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को देगी टक्कर

संविधान की मूल भावना के खिलाफ है SC का फैसला, SC/ST उप वर्गीकरण पर क्यों भड़के अंबेडकर के पोते Politics & News

Contested harvest: On India and genetically modified food crop Politics & News