निगम ने ढाई करोड़ी सड़क के भरवाए 6 सेंपल


ख़बर सुनें

पानीपत। नगर निगम ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर उठते सवालों को दबाने के लिए अबकी बार वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़क के श्रीराम लैब से छह सैंपल भरवाए हैं। इनकी रिपोर्ट करीब 15 दिन में निगम के पास आएगी। उसके बाद सड़क में मैटेरियल की जांच पुख्ता होगी। करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क सेक्टर 11-12 में एंजेल प्राइम मॉल से लेकर साईं बाबा चौक, यहां से सेक्टर 12 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और फिर सनौली रोड तक जाती है। इस पर कुल दो करोड़ 44 लाख रुपये की लागत आई है। यह सड़क आरसीसी की बनाई जा रही है। निगम ने सोमवार को इस सड़क के सैंपल भरवाए।
वार्ड नंबर 10 में अब तक निगम के सभी वार्डों से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। इसी वार्ड के कुछ विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ चुके हैं। पिछले दिनों पूर्व मेयर भी इस सेक्टर के नाले के निर्माण में खराब गुणवत्ता के मैटेरियल को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद निगम ने उक्त नाले के सैंपल भरवाए थे। अधिकारियों का कहना है कि उनकी जांच भी संतोषजनक मिली है। अब फिर से किसी विकास कार्य की गुणवत्ता पर सवाल न उठे, इसलिए इस सड़क के सैंपल श्रीराम लेबोरेटरी से भरवाए गए हैं। वार्ड पार्षद रविंद्र भाटिया ने कहा कि उनके वार्ड में किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने सबसे प्रतिष्ठित लैब से इस सड़क की जांच करवाई है। रिपोर्ट आने पर सड़क में लगे मैटेरियल की गुणवत्ता स्पष्ट होगी।
यहां से भरवाए सैंपल
नगर निगम और पार्षद ने एजेंसी से बतरा अस्पताल के सामने, सती भाई दास पार्क के सामने, सेक्टर 11 में अमृत घर के सामने, सेक्टर 11 में ही हाउस नंबर 1156 और 1143 के सामने समेत सेक्टर 11 में ही अमूल आइस्क्रीम पार्लर के सामने सैंपल भरवाए।

पानीपत। नगर निगम ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर उठते सवालों को दबाने के लिए अबकी बार वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़क के श्रीराम लैब से छह सैंपल भरवाए हैं। इनकी रिपोर्ट करीब 15 दिन में निगम के पास आएगी। उसके बाद सड़क में मैटेरियल की जांच पुख्ता होगी। करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क सेक्टर 11-12 में एंजेल प्राइम मॉल से लेकर साईं बाबा चौक, यहां से सेक्टर 12 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और फिर सनौली रोड तक जाती है। इस पर कुल दो करोड़ 44 लाख रुपये की लागत आई है। यह सड़क आरसीसी की बनाई जा रही है। निगम ने सोमवार को इस सड़क के सैंपल भरवाए।

वार्ड नंबर 10 में अब तक निगम के सभी वार्डों से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। इसी वार्ड के कुछ विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ चुके हैं। पिछले दिनों पूर्व मेयर भी इस सेक्टर के नाले के निर्माण में खराब गुणवत्ता के मैटेरियल को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद निगम ने उक्त नाले के सैंपल भरवाए थे। अधिकारियों का कहना है कि उनकी जांच भी संतोषजनक मिली है। अब फिर से किसी विकास कार्य की गुणवत्ता पर सवाल न उठे, इसलिए इस सड़क के सैंपल श्रीराम लेबोरेटरी से भरवाए गए हैं। वार्ड पार्षद रविंद्र भाटिया ने कहा कि उनके वार्ड में किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने सबसे प्रतिष्ठित लैब से इस सड़क की जांच करवाई है। रिपोर्ट आने पर सड़क में लगे मैटेरियल की गुणवत्ता स्पष्ट होगी।

यहां से भरवाए सैंपल

नगर निगम और पार्षद ने एजेंसी से बतरा अस्पताल के सामने, सती भाई दास पार्क के सामने, सेक्टर 11 में अमृत घर के सामने, सेक्टर 11 में ही हाउस नंबर 1156 और 1143 के सामने समेत सेक्टर 11 में ही अमूल आइस्क्रीम पार्लर के सामने सैंपल भरवाए।

.


What do you think?

नेशनल हाइवे की जद में आए मकान कराए ध्वस्त

झपटमारों ने महिला के गले से सोने की चेन, युवती से मोबाइल व व्यक्ति से 17300 रुपये छीने