ख़बर सुनें
नारनौल। जिले में निकाय चुनाव 2022 शांतिपूर्ण हो गया। जिले में नारनौल, नांगल चौधरी तथा महेंद्रगढ़ तीनों स्थानों पर 75.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक नांगल चौधरी में 83 प्रतिशत मतदान हुआ। नारनौल में 74.7 तथा महेंद्रगढ़ में 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ। नारनौल में कुल 72470 मतों में से 54146 मत डाले गए। नारनौल में बूथ नंबर 4, 9 तथा 16 पर ईवीएम खराब हो गई थी। इसकी वजह से आधे से पौने घंटे मतदान ठप रहा। बूथ नंबर 9 पर लगभग डेढ़ घंटे मतदान रुका था। बारिश होने की वजह से मतदान का प्रतिशत कम रहा। सुबह साढ़े आठ से दस बजे तक बारिश तथा उसके बाद 12 से एक बजे तक बारिश होती रही। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस थी। अब 22 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को लगभग सभी बूथों पर मतदान निर्धारित समय सात बजे से शुरू हो गया था। रेवाड़ी रोड स्थित सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 9 की ईवीएम मतदान प्रक्रिया शुरू होने के कुछ देर बाद ही खराब हो गई। मशीन में चार पोल ही हो पाए थे। ईवीएम खराब होने की सूचना के करीब आधा घंटे बाद प्रजाइडिंग अधिकारी सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन भार्गव नई मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने खराब हुई मशीन के स्थान पर नई मशीन लगाकर करीब नौ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई। ईवीएम खराब होने से करीब डेढ़ घंटे मतदान प्रक्रिया बाधित रही। इसी प्रकार बूथ नंबर 4 और 16 पर भी ईवीएम खराब हो गई। वहां पर भी लगभग आधे से पौने घंटे मतदान रुका। जिस कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मतदाता काफी इंतजार के बाद बिना मतदान किए ही चले गए।
गांव मांदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना पर राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और केंद्रों पर निरीक्षण किया। इसके बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। इस दौरान राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को मतदान केंद्र पर शांति पूर्वक मतदान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद नारनौल नगर परिषद के चुनाव अधिकारी एसडीएम मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने अनावश्यक रूप से मतदान केंद्र में लोगों की मौजूदगी देखकर नाराजगी जताई तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस को तुरंत उन्हें बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए की मतदान करने के बाद कोई भी मतदाता केंद्र के अंदर न रहे।
इंसेट
मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझे
वाल्मीकि धर्मशाला स्थित बूथ नंबर 57 व 58 पर दो वार्ड पार्षद पदों के उम्मीदवारों के समर्थक मतदाताओं को लेकर आपस में उलझ गए। मामला बढ़ता देख मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व अन्य लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं पुल बाजार स्थित एएसडी स्कूल में बने बूथ नंबर 25 में फर्जी वोटिंग को लेकर कुछ देर मतदान प्रक्रिया बंद रही। लोगों ने फर्जी मतदान को लेकर प्रशासन के प्रति रोष जताया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर करीब 25 मिनट बाद दोबारा मतदान शुरू करवाया।
इंसेट
बूथ नंबर एक मतदान में रहा नंबर एक
शहर के बूथ नंबर 1 मतदान में भी नंबर वन रहा। ढाणी किरारोद अफगान में कुल 932 मतों में से 873 मत डाले गए। वहीं ढाणी सैनियान बूथ नं 15 दूसरे नंबर पर रहा। इस बूथ पर 1093 मतों में से 995 मत डाले गए। बूथ नं 39 तीसरे स्थान पर रहा। इस बूथ पर 930 में से 802 मत डाले गए। सबसे कम मतदान बूथ नंबर 76 पर मात्र 61.92 प्रतिशत हुआ। इस बूथ पर 780 में से मात्र 483 लोगों ने वोट डाला। इसके बाद नीचे से दूसरे नंबर पर बूथ नंबर 04 रहा। जिस पर 660 में से 421 लोगों ने मत का प्रयोग किया।
————————–
यहां हुआ सबसे अधिक मतदान
बूथ नं – मतदान प्रतिशत
01 ढाणी किरारोद अफगान – 93.27
15 ढाणी सैनियान – 91.03
39 मॉडल संस्कृति स्कूल – 86.24
——————————
यहां हुआ सबसे कम मतदान:
बूथ न. – मतदान केंद्र
76 – डीईओ कार्यालय हुड्डा सेक्टर – 61.92
04 – सर्वोदय हाई स्कूल – 63.79
75 – डीईओ कार्यालय हुड्डा सेक्टर- 63.97
————————————–
वर्जन:
शहर में सभी 76 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। नारनौल में 74.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। बूथ नंबर 4, 9 तथा 16 पर ईवीएम बदली गई। वहां पर लगभग आधे से पौने घंटे मतदान रुका रहा। इसके बाद दोबारा शुरू कर दिया गया था।- मनोज कुमार, चुनाव अधिकारी नारनौल।
नारनौल। जिले में निकाय चुनाव 2022 शांतिपूर्ण हो गया। जिले में नारनौल, नांगल चौधरी तथा महेंद्रगढ़ तीनों स्थानों पर 75.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक नांगल चौधरी में 83 प्रतिशत मतदान हुआ। नारनौल में 74.7 तथा महेंद्रगढ़ में 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ। नारनौल में कुल 72470 मतों में से 54146 मत डाले गए। नारनौल में बूथ नंबर 4, 9 तथा 16 पर ईवीएम खराब हो गई थी। इसकी वजह से आधे से पौने घंटे मतदान ठप रहा। बूथ नंबर 9 पर लगभग डेढ़ घंटे मतदान रुका था। बारिश होने की वजह से मतदान का प्रतिशत कम रहा। सुबह साढ़े आठ से दस बजे तक बारिश तथा उसके बाद 12 से एक बजे तक बारिश होती रही। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस थी। अब 22 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को लगभग सभी बूथों पर मतदान निर्धारित समय सात बजे से शुरू हो गया था। रेवाड़ी रोड स्थित सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 9 की ईवीएम मतदान प्रक्रिया शुरू होने के कुछ देर बाद ही खराब हो गई। मशीन में चार पोल ही हो पाए थे। ईवीएम खराब होने की सूचना के करीब आधा घंटे बाद प्रजाइडिंग अधिकारी सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन भार्गव नई मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने खराब हुई मशीन के स्थान पर नई मशीन लगाकर करीब नौ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई। ईवीएम खराब होने से करीब डेढ़ घंटे मतदान प्रक्रिया बाधित रही। इसी प्रकार बूथ नंबर 4 और 16 पर भी ईवीएम खराब हो गई। वहां पर भी लगभग आधे से पौने घंटे मतदान रुका। जिस कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मतदाता काफी इंतजार के बाद बिना मतदान किए ही चले गए।
गांव मांदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना पर राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और केंद्रों पर निरीक्षण किया। इसके बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। इस दौरान राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को मतदान केंद्र पर शांति पूर्वक मतदान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद नारनौल नगर परिषद के चुनाव अधिकारी एसडीएम मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने अनावश्यक रूप से मतदान केंद्र में लोगों की मौजूदगी देखकर नाराजगी जताई तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस को तुरंत उन्हें बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए की मतदान करने के बाद कोई भी मतदाता केंद्र के अंदर न रहे।
इंसेट
मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझे
वाल्मीकि धर्मशाला स्थित बूथ नंबर 57 व 58 पर दो वार्ड पार्षद पदों के उम्मीदवारों के समर्थक मतदाताओं को लेकर आपस में उलझ गए। मामला बढ़ता देख मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व अन्य लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं पुल बाजार स्थित एएसडी स्कूल में बने बूथ नंबर 25 में फर्जी वोटिंग को लेकर कुछ देर मतदान प्रक्रिया बंद रही। लोगों ने फर्जी मतदान को लेकर प्रशासन के प्रति रोष जताया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर करीब 25 मिनट बाद दोबारा मतदान शुरू करवाया।
इंसेट
बूथ नंबर एक मतदान में रहा नंबर एक
शहर के बूथ नंबर 1 मतदान में भी नंबर वन रहा। ढाणी किरारोद अफगान में कुल 932 मतों में से 873 मत डाले गए। वहीं ढाणी सैनियान बूथ नं 15 दूसरे नंबर पर रहा। इस बूथ पर 1093 मतों में से 995 मत डाले गए। बूथ नं 39 तीसरे स्थान पर रहा। इस बूथ पर 930 में से 802 मत डाले गए। सबसे कम मतदान बूथ नंबर 76 पर मात्र 61.92 प्रतिशत हुआ। इस बूथ पर 780 में से मात्र 483 लोगों ने वोट डाला। इसके बाद नीचे से दूसरे नंबर पर बूथ नंबर 04 रहा। जिस पर 660 में से 421 लोगों ने मत का प्रयोग किया।
————————–
यहां हुआ सबसे अधिक मतदान
बूथ नं – मतदान प्रतिशत
01 ढाणी किरारोद अफगान – 93.27
15 ढाणी सैनियान – 91.03
39 मॉडल संस्कृति स्कूल – 86.24
——————————
यहां हुआ सबसे कम मतदान:
बूथ न. – मतदान केंद्र
76 – डीईओ कार्यालय हुड्डा सेक्टर – 61.92
04 – सर्वोदय हाई स्कूल – 63.79
75 – डीईओ कार्यालय हुड्डा सेक्टर- 63.97
————————————–
वर्जन:
शहर में सभी 76 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। नारनौल में 74.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। बूथ नंबर 4, 9 तथा 16 पर ईवीएम बदली गई। वहां पर लगभग आधे से पौने घंटे मतदान रुका रहा। इसके बाद दोबारा शुरू कर दिया गया था।- मनोज कुमार, चुनाव अधिकारी नारनौल।
.