ख़बर सुनें
सोनीपत। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। मंगलवार को चेयरमैन पद के 10 व पार्षद पद के 33 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। इनमें गन्नौर नपा क्षेत्र से 2 चेयरमैन व 12 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। वहीं गोहाना में 7 चेयरमैन व 19 पार्षद और कुंडली में एक चेयरमैन व दो पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं। वहीं गन्नौर नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन से खुशबू जैन, गोहाना नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 से रामसिंह, कुंडली नगरपालिका के वार्ड नंबर एक से अशोक भारद्वाज व वार्ड नंबर छह से रेखा शर्मा निर्विरोध चुने गए। मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। गोहाना नप और गन्नौर व कुंडली नपा के लिए 19 जून को मतदान होना है। चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोट के लिए जनता के बीच प्रचार तेज कर दिया है।
चेयरमैन पद के लिए 8 व पार्षद पद के लिए 51 प्रत्याशी चुनाव में ठोकेंगे ताल
गन्नौर। निकाय चुनाव के नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के बाद वार्ड संख्या 3 की पार्षद प्रत्याशी खुशबू जैन का चयन निर्विरोध हुआ है। निर्विरोध चुने जाने पर खुशबू जैन को निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुरेंद्र दून ने मौके पर ही निर्वाचन पत्र सौंप दिया गया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान चेयरमैन पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिनमें से 2 ने नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद अब 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। वहीं 17 वार्डों में से 64 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब शेष 51 उम्मीदवार चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे हैं। निर्विरोध चुने गई वार्ड 3 की पार्षद खुशबू जैन के ससुर पूर्व चेयरमैन सतीश जैन व पति वरूण जैन ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने उनका ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया। बाकी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवांटित कर दिए गए।
चेयरमैन पद प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न
भाजपा से अरूण त्यागी को कमल का फूल, आजाद प्रत्याशी सतप्रकाश शर्मा को कुर्सी, इनेलो से धीर सिंह पंवार को चश्मा, आम आदमी पार्टी से सुनीता वाल्मिकी को झाडू, सुनील लंबू को डमरू, आजाद प्रत्याशी पूनम लता को घड़ी, आजाद प्रत्याशी बलराम कौशिक को बस का चुनाव चिह्न मिला है।
–
नगर परिषद गोहाना: चेयरमैन के लिए 11 व पार्षद के लिए 83 प्रत्याशी चुनावी मैदान उतरे
गोहाना नगर परिषद चुनाव के लिए चेयरमैन पद के लिए 18 और 23 वार्डों में 103 लोगों ने नामांकन किए थे। मंगलवार को 7 प्रत्याशियों ने चेयरमैन व 19 उम्मीदवारों ने पार्षद पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। चेयरमैन पद से ज्योति, सोनम, गुलशन कुमार विरमानी, नीतू शर्मा, बलजीत सिंह, श्याम गोयल व विजय कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया। अब मैदान में रजनी विरमानी, सुनील मेहता उर्फ शशि कुमार, राजकुमार शर्मा उर्फ जोरावर सिंह, प्रतीक लठवाल, अरुण कुमार, बबीता रानी, अशोक जैन, नरेंद्र कुमार, मनीष जाले, सूरज सिंह और नीतेश मैदान में रह गए हैं। गोहाना के 23 वार्डों में 103 लोगों में से 19 ने नामांकन वापस लिए। वार्ड 18 में चार लोगों ने नामांकन किए थे। पुष्पा, सुनील और जगबीर सिंह ने नामांकन वापस लिए। ऐसे में राम सिंह सैनी निर्विरोध पार्षद बन गए। ऐसे में गोहाना के 22 वार्डों में 83 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी आशीष वरिष्ठ ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी वार्ड-2 से ज्योति, वार्ड-7 से अमन सिंगला व धर्मबीर सिंह, वार्ड-8 से पूजा, वार्ड-9 से रमेश, वार्ड-12 से जिव्या, वार्ड-13 से पिंकी व दिव्या, वार्ड नंबर-18 से जगबीर सिंह, सुनील, पुष्पा, वार्ड नंबर-19 से रामजी, वार्ड-20 से मनोज कुमार, वार्ड -21 से सुमन रानी, सुनील कुमार व सचिन शर्मा, वार्ड-22 से आरती और वार्ड नंबर-23 से सुमन व हरिओम ने अपना नामांकन वापस लिया। एसडीएम आशीष वशिष्ठ एवं रिटर्निंग अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए।
—
वार्ड-1 से अशोक कुमार व वार्ड नंबर-6 से रेखा को निर्विरोध पार्षद बने
कुंडली नगर पालिका चुनाव के लिए मंगलवार को प्रत्याशी ने चेयरमैन व 2 प्रत्याशियों ने पार्षद पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन पद से पिंकी, पार्षद पद से वार्ड-4 से सतीश कुमार व वार्ड-9 से प्रीति ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं वार्ड नंबर-1 व वार्ड नंबर-6 से केवल एक-एक उम्मीदवार ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दर्ज करवाया था, जिसके चलते अशोक भारद्वाज व रेखा शर्मा को विजयी घोषित किया और रिटर्निंग अधिकारी ने इन दोनों पार्षदों को जीत के लिए प्रमाण पत्र जारी किया। इसके अलावा बचे हुए चेयरमैन के पांच तथा पार्षद पद के 48 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 19 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो पुन: मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है। इसके बाद 22 जून को सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू होगी व उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अफसरों का रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न
सोनीपत। गोहाना नगर परिषद और गन्नौर व कुंडली नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित सिवाच की उपस्थिति में मतदान के दिन बूथों पर ड्यूटी पर तैनात प्रेजाइडिंग व अल्टरनेट प्रेजाइडिंग ऑफिसर का रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 जून को मतदान होना है। 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। गोहाना नगर परिषद के लिए 51, गन्नौर नगर पालिका के लिए 35 तथा कुण्डली नगर पालिका चुनाव के लिए 16 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम मशीन का सैट रखा जाएगा, जिसमें प्रत्येक सेट में एक ईवीएम, एक बैलेट यूनिट व एक कंट्रोल यूनिट होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता एक ईवीएम पर चेयरमैन व एक ईवीएम पर पार्षद के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए 133 प्रेजाइडिंग व 133 अल्टरनेट प्रेजाइडिंग ऑफिसरों की ड्यूटी लगाई गई है। 30 प्रतिशत को रिजर्व रखा गया है। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, एडीआईओ विशाल सैनी सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सोनीपत। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। मंगलवार को चेयरमैन पद के 10 व पार्षद पद के 33 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। इनमें गन्नौर नपा क्षेत्र से 2 चेयरमैन व 12 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। वहीं गोहाना में 7 चेयरमैन व 19 पार्षद और कुंडली में एक चेयरमैन व दो पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं। वहीं गन्नौर नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन से खुशबू जैन, गोहाना नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 से रामसिंह, कुंडली नगरपालिका के वार्ड नंबर एक से अशोक भारद्वाज व वार्ड नंबर छह से रेखा शर्मा निर्विरोध चुने गए। मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। गोहाना नप और गन्नौर व कुंडली नपा के लिए 19 जून को मतदान होना है। चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोट के लिए जनता के बीच प्रचार तेज कर दिया है।
चेयरमैन पद के लिए 8 व पार्षद पद के लिए 51 प्रत्याशी चुनाव में ठोकेंगे ताल
गन्नौर। निकाय चुनाव के नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के बाद वार्ड संख्या 3 की पार्षद प्रत्याशी खुशबू जैन का चयन निर्विरोध हुआ है। निर्विरोध चुने जाने पर खुशबू जैन को निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुरेंद्र दून ने मौके पर ही निर्वाचन पत्र सौंप दिया गया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान चेयरमैन पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिनमें से 2 ने नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद अब 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। वहीं 17 वार्डों में से 64 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब शेष 51 उम्मीदवार चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे हैं। निर्विरोध चुने गई वार्ड 3 की पार्षद खुशबू जैन के ससुर पूर्व चेयरमैन सतीश जैन व पति वरूण जैन ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने उनका ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया। बाकी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवांटित कर दिए गए।
चेयरमैन पद प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न
भाजपा से अरूण त्यागी को कमल का फूल, आजाद प्रत्याशी सतप्रकाश शर्मा को कुर्सी, इनेलो से धीर सिंह पंवार को चश्मा, आम आदमी पार्टी से सुनीता वाल्मिकी को झाडू, सुनील लंबू को डमरू, आजाद प्रत्याशी पूनम लता को घड़ी, आजाद प्रत्याशी बलराम कौशिक को बस का चुनाव चिह्न मिला है।
–
नगर परिषद गोहाना: चेयरमैन के लिए 11 व पार्षद के लिए 83 प्रत्याशी चुनावी मैदान उतरे
गोहाना नगर परिषद चुनाव के लिए चेयरमैन पद के लिए 18 और 23 वार्डों में 103 लोगों ने नामांकन किए थे। मंगलवार को 7 प्रत्याशियों ने चेयरमैन व 19 उम्मीदवारों ने पार्षद पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। चेयरमैन पद से ज्योति, सोनम, गुलशन कुमार विरमानी, नीतू शर्मा, बलजीत सिंह, श्याम गोयल व विजय कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया। अब मैदान में रजनी विरमानी, सुनील मेहता उर्फ शशि कुमार, राजकुमार शर्मा उर्फ जोरावर सिंह, प्रतीक लठवाल, अरुण कुमार, बबीता रानी, अशोक जैन, नरेंद्र कुमार, मनीष जाले, सूरज सिंह और नीतेश मैदान में रह गए हैं। गोहाना के 23 वार्डों में 103 लोगों में से 19 ने नामांकन वापस लिए। वार्ड 18 में चार लोगों ने नामांकन किए थे। पुष्पा, सुनील और जगबीर सिंह ने नामांकन वापस लिए। ऐसे में राम सिंह सैनी निर्विरोध पार्षद बन गए। ऐसे में गोहाना के 22 वार्डों में 83 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी आशीष वरिष्ठ ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी वार्ड-2 से ज्योति, वार्ड-7 से अमन सिंगला व धर्मबीर सिंह, वार्ड-8 से पूजा, वार्ड-9 से रमेश, वार्ड-12 से जिव्या, वार्ड-13 से पिंकी व दिव्या, वार्ड नंबर-18 से जगबीर सिंह, सुनील, पुष्पा, वार्ड नंबर-19 से रामजी, वार्ड-20 से मनोज कुमार, वार्ड -21 से सुमन रानी, सुनील कुमार व सचिन शर्मा, वार्ड-22 से आरती और वार्ड नंबर-23 से सुमन व हरिओम ने अपना नामांकन वापस लिया। एसडीएम आशीष वशिष्ठ एवं रिटर्निंग अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए।
—
वार्ड-1 से अशोक कुमार व वार्ड नंबर-6 से रेखा को निर्विरोध पार्षद बने
कुंडली नगर पालिका चुनाव के लिए मंगलवार को प्रत्याशी ने चेयरमैन व 2 प्रत्याशियों ने पार्षद पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन पद से पिंकी, पार्षद पद से वार्ड-4 से सतीश कुमार व वार्ड-9 से प्रीति ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं वार्ड नंबर-1 व वार्ड नंबर-6 से केवल एक-एक उम्मीदवार ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दर्ज करवाया था, जिसके चलते अशोक भारद्वाज व रेखा शर्मा को विजयी घोषित किया और रिटर्निंग अधिकारी ने इन दोनों पार्षदों को जीत के लिए प्रमाण पत्र जारी किया। इसके अलावा बचे हुए चेयरमैन के पांच तथा पार्षद पद के 48 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 19 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो पुन: मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है। इसके बाद 22 जून को सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू होगी व उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अफसरों का रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न
सोनीपत। गोहाना नगर परिषद और गन्नौर व कुंडली नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित सिवाच की उपस्थिति में मतदान के दिन बूथों पर ड्यूटी पर तैनात प्रेजाइडिंग व अल्टरनेट प्रेजाइडिंग ऑफिसर का रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 जून को मतदान होना है। 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। गोहाना नगर परिषद के लिए 51, गन्नौर नगर पालिका के लिए 35 तथा कुण्डली नगर पालिका चुनाव के लिए 16 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम मशीन का सैट रखा जाएगा, जिसमें प्रत्येक सेट में एक ईवीएम, एक बैलेट यूनिट व एक कंट्रोल यूनिट होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता एक ईवीएम पर चेयरमैन व एक ईवीएम पर पार्षद के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए 133 प्रेजाइडिंग व 133 अल्टरनेट प्रेजाइडिंग ऑफिसरों की ड्यूटी लगाई गई है। 30 प्रतिशत को रिजर्व रखा गया है। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, एडीआईओ विशाल सैनी सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
.