निकाय चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए 27 प्रत्याशी चुनावी रण में


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा/डबवाली/रानिया/ऐलनाबाद। स्थानीय निकाय चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। नामांकन प्रक्रिया शनिवार शाम को खत्म हो गई। डबवाली नगर परिषद और ऐलनाबाद-रानियां नगर पालिका में अध्यक्ष पदों के साथ-साथ 53 वार्डों के पार्षद पद के लिए 256 आवेदन दर्ज हुए। इनमें तीन अध्यक्ष पदों के लिए 27 नामांकन आए हैं। अब 7 को नामांकन वापसी का अंतिम मौका है। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-जजपा, इनेलो, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की न केवल घोषणा की बल्कि नामांकन भी दर्ज करवा दिए। इस दौरान डबवाली में अजय सिंह चौटाला, केवी सिंह, कुलदीप गदराना, ऐलनाबाद में अभय सिंह चौटाला, गोबिंद कांडा, भरत सिंह बैनीवाल, रानियां में रणजीत सिंह उपस्थित रहे और समर्थकों के साथ जाकर अपने उम्मीदवारों के नामांकन दर्ज करवाए।
नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद में बड़ी संख्या में दावेदार नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के चलते सभी राजनैतिक दलों ने अध्यक्ष पद के लिए अपने दावेदारों की घोषणा कर दी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए थे। दावेदार के साथ पहुंची भीड़ को नामांकन केंद्र से दूर ही रोक दिया गया। डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां के 53 वार्डों में 19 जून को मतदान होगा। डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद में तीन अध्यक्ष पद के लिए 27 दावेदार मैदान में है। जबकि तीनों जगह 53 पार्षद पदों हेतु 229 ने नामांकन दर्ज किया। ऐलनाबाद नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6, डबवाली में 7 और रानियां से अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने कुल मिलाकर नामांकन दाखिल करवाया है। इस प्रकार सबसे अधिक प्रत्याशी रानियां नगरपालिका चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए कुल 100 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार डबवाली नगर परिषद चुनाव में 90 दावेदार व ऐलनाबाद नगरपालिका के लिए 66 दावेदारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।
रानियां नगर पालिका : अध्यक्ष पद के लिए 14 व पार्षद पद के 86 दावेदार मैदान में
रानियां नगरपालिका के 15 वार्डों में निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में है। शनिवार को 9 दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए। इनमें आप आदमी पार्टी के राजेश कुमार, इनेलो से मनोज सचदेवा, बीजेपी-जजपा गठबंधन के दीपक गाबा, विकेश कुमार, मनी, कांग्रेस के संदीप सरदाना, अनमोल सचदेवा, राकेश कुमार व पवन कुमार ने नामांकन दाखिल करवाए। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए शनिवार को 67 दावेदारों ने नामांकन दाखिल करवाए। इस प्रकार रानियां में अध्यक्ष पद के लिए 14 व पार्षद पद के 86 दावेदार मैदान में है। रानियां नगरपालिका क्षेत्र में 18 हजार 500 मतदाता है, जो शहर की सरकार चुनेंगे।
ऐलनाबाद नगर पालिका : 6 दावेदार अध्यक्ष की दौड़ में, पार्षद पद के लिए 60 दावेदार मैदान में
ऐलनाबाद नगरपालिका के 17 वार्डों में एक अध्यक्ष व पार्षदों का चुनाव होना है। शनिवार को नामांकन दाखिल करवाने के अंतिम दिन ऐलनाबाद नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें बीजेपी-जजपा गठबंधन से राजेश, कांग्रेस के रामसिंह सोलंकी, इनेलो से विजय अठवाल, आम आदमी पार्टी के हरपाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पेंद्र शास्त्री व निर्दलीय के रूप में हनुमान दास ने नामांकन दाखिल करवाया। इसके अलावा शनिवार को पार्षद पद का नामांकन दाखिल करवाने के लिए 52 दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। ऐलनाबाद नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार व पार्षद पद के लिए 60 दोवदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
डबवाली नगर परिषद : अध्यक्ष के लिए 7 व पार्षद के लिए 83 दावेदार चुनाव मैदान में
डबवाली नगर परिषद के चुनाव के लिए शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों ने नामांकन दाखिल करवाए जबकि एक ने पहले करवा दिया था। इसके अलावा पार्षद के लिए भी करीब 71 नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल, आम आदमी पार्टी से सुमन सचदेवा, बीजेपी-जजपा गठबंधन से प्रवीण कुमार, सविता पत्नी प्रवीण कुमार व मनीष कुमार तथा अमित कुमार ने नामांकन दाखिल करवाया। इसके अलावा पार्षद पद के लिए 71 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। डबवाली नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 7 दावेदार मैदान में है। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए 83 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

रानियां में नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे उम्मीदवार।

रानियां में नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे उम्मीदवार।– फोटो : Sirsa

डबवाली में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाते उम्मीदवार।– फोटो : Sirsa

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा/डबवाली/रानिया/ऐलनाबाद। स्थानीय निकाय चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। नामांकन प्रक्रिया शनिवार शाम को खत्म हो गई। डबवाली नगर परिषद और ऐलनाबाद-रानियां नगर पालिका में अध्यक्ष पदों के साथ-साथ 53 वार्डों के पार्षद पद के लिए 256 आवेदन दर्ज हुए। इनमें तीन अध्यक्ष पदों के लिए 27 नामांकन आए हैं। अब 7 को नामांकन वापसी का अंतिम मौका है। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-जजपा, इनेलो, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की न केवल घोषणा की बल्कि नामांकन भी दर्ज करवा दिए। इस दौरान डबवाली में अजय सिंह चौटाला, केवी सिंह, कुलदीप गदराना, ऐलनाबाद में अभय सिंह चौटाला, गोबिंद कांडा, भरत सिंह बैनीवाल, रानियां में रणजीत सिंह उपस्थित रहे और समर्थकों के साथ जाकर अपने उम्मीदवारों के नामांकन दर्ज करवाए।

नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद में बड़ी संख्या में दावेदार नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के चलते सभी राजनैतिक दलों ने अध्यक्ष पद के लिए अपने दावेदारों की घोषणा कर दी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए थे। दावेदार के साथ पहुंची भीड़ को नामांकन केंद्र से दूर ही रोक दिया गया। डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां के 53 वार्डों में 19 जून को मतदान होगा। डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद में तीन अध्यक्ष पद के लिए 27 दावेदार मैदान में है। जबकि तीनों जगह 53 पार्षद पदों हेतु 229 ने नामांकन दर्ज किया। ऐलनाबाद नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6, डबवाली में 7 और रानियां से अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने कुल मिलाकर नामांकन दाखिल करवाया है। इस प्रकार सबसे अधिक प्रत्याशी रानियां नगरपालिका चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए कुल 100 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार डबवाली नगर परिषद चुनाव में 90 दावेदार व ऐलनाबाद नगरपालिका के लिए 66 दावेदारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।

रानियां नगर पालिका : अध्यक्ष पद के लिए 14 व पार्षद पद के 86 दावेदार मैदान में

रानियां नगरपालिका के 15 वार्डों में निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में है। शनिवार को 9 दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए। इनमें आप आदमी पार्टी के राजेश कुमार, इनेलो से मनोज सचदेवा, बीजेपी-जजपा गठबंधन के दीपक गाबा, विकेश कुमार, मनी, कांग्रेस के संदीप सरदाना, अनमोल सचदेवा, राकेश कुमार व पवन कुमार ने नामांकन दाखिल करवाए। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए शनिवार को 67 दावेदारों ने नामांकन दाखिल करवाए। इस प्रकार रानियां में अध्यक्ष पद के लिए 14 व पार्षद पद के 86 दावेदार मैदान में है। रानियां नगरपालिका क्षेत्र में 18 हजार 500 मतदाता है, जो शहर की सरकार चुनेंगे।

ऐलनाबाद नगर पालिका : 6 दावेदार अध्यक्ष की दौड़ में, पार्षद पद के लिए 60 दावेदार मैदान में

ऐलनाबाद नगरपालिका के 17 वार्डों में एक अध्यक्ष व पार्षदों का चुनाव होना है। शनिवार को नामांकन दाखिल करवाने के अंतिम दिन ऐलनाबाद नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें बीजेपी-जजपा गठबंधन से राजेश, कांग्रेस के रामसिंह सोलंकी, इनेलो से विजय अठवाल, आम आदमी पार्टी के हरपाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पेंद्र शास्त्री व निर्दलीय के रूप में हनुमान दास ने नामांकन दाखिल करवाया। इसके अलावा शनिवार को पार्षद पद का नामांकन दाखिल करवाने के लिए 52 दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। ऐलनाबाद नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार व पार्षद पद के लिए 60 दोवदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

डबवाली नगर परिषद : अध्यक्ष के लिए 7 व पार्षद के लिए 83 दावेदार चुनाव मैदान में

डबवाली नगर परिषद के चुनाव के लिए शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों ने नामांकन दाखिल करवाए जबकि एक ने पहले करवा दिया था। इसके अलावा पार्षद के लिए भी करीब 71 नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल, आम आदमी पार्टी से सुमन सचदेवा, बीजेपी-जजपा गठबंधन से प्रवीण कुमार, सविता पत्नी प्रवीण कुमार व मनीष कुमार तथा अमित कुमार ने नामांकन दाखिल करवाया। इसके अलावा पार्षद पद के लिए 71 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। डबवाली नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 7 दावेदार मैदान में है। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए 83 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

रानियां में नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे उम्मीदवार।

रानियां में नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे उम्मीदवार।– फोटो : Sirsa

डबवाली में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाते उम्मीदवार।

डबवाली में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाते उम्मीदवार।– फोटो : Sirsa

.


What do you think?

नैटपा के बाद गर्म होने के बाद, चिलचिलाती धूप ने ने उन्हें धूप में रखा

ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत