ख़बर सुनें
नारनौल। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का असर नारनौल क्षेत्र में देखने को नहीं मिला। शहर के बाजार अन्य दिनों की भांति खुले रहे। भारत बंद को लेकर युवाओं व संगठनों का कोई विरोध, प्रदर्शन भी देखने को नहीं मिला। जिला उपायुक्त ने आदेश पारित कर जिले के कोचिंग सेंटरों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को युवाओं ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान युवाओं ने बस स्टैंड व हीरो होंडा चौक लगाने के साथ-साथ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लगभग 30 युवाओं को हिरासत में भी लिया था। वहीं शनिवार को महेंद्रगढ़ में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा एक वाहन में आग भी लगा दी थी। इस प्रकार युवाओं के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। यही नहीं सरकार ने मोबाइल इंटरनेट की सुविधा को भी 24 घंटे के लिए बंद दिया था। इस योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया, लेकिन भारत बंद का असर क्षेत्र में देखने को नहीं मिला और न ही कोई विरोध, प्रदर्शन या कोई गतिविधियां सामने आई हैं।
अग्निपथ योजना को लेकर बढ़ते विरोध को देखते हुए तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश डॉ. जेके आभीर ने आदेश पारित कर जिले में चल रहे सभी निजी संस्थान, अकादमी व कोचिंग सेंटर बंद रखने के लिए धारा 144 लागू की है। सभी संस्थान आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं/प्रशिक्षण के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए निजी संस्थान/अकादमी/कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन संस्थानों में प्रतिदिन छात्र काफी संख्या में आते हैं। ऐसी आशंका है कि इन संस्थानों में नामांकित युवक अग्निपथ योजना के विरोध में शामिल हो सकते हैं और मानव जीवन के साथ-साथ सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलावा शांति भंग कर सकते हैं। ऐसी सभी गतिविधियों को रोकने के लिए अगले आदेश तक अपने संस्थान बंद रखें। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
इंसेट
अटेली में बेअसर रहा भारत बंद का असर
फोटो नंबर 18
अग्निपथ को लेकर देश में चल रहे विरोध, प्रदर्शन के अंतर्गत भारत बंद का ऐलान अटेली कस्बे में बेअसर रहा। हालांकि पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कनीना चौक, पुराना बस स्टैंड, झंडा चौक, नांगल बैरियर व धनोंदा रोड़ पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। जबकि रोजमर्रा की तरह बाजार भी खुले रहे। बस व रेल सेवाएं लगातार जारी रही, लेकिन आम नागरिक की जुबान पर भारत बंद की चर्चा जरूर सुनने को मिली। नारनौल व महेंद्रगढ़ में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर अग्निपथ के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर जरूर की थी, लेकिन अटेली में कोई विरोध, प्रदर्शन नहीं हुआ।
नारनौल। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का असर नारनौल क्षेत्र में देखने को नहीं मिला। शहर के बाजार अन्य दिनों की भांति खुले रहे। भारत बंद को लेकर युवाओं व संगठनों का कोई विरोध, प्रदर्शन भी देखने को नहीं मिला। जिला उपायुक्त ने आदेश पारित कर जिले के कोचिंग सेंटरों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को युवाओं ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान युवाओं ने बस स्टैंड व हीरो होंडा चौक लगाने के साथ-साथ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लगभग 30 युवाओं को हिरासत में भी लिया था। वहीं शनिवार को महेंद्रगढ़ में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा एक वाहन में आग भी लगा दी थी। इस प्रकार युवाओं के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। यही नहीं सरकार ने मोबाइल इंटरनेट की सुविधा को भी 24 घंटे के लिए बंद दिया था। इस योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया, लेकिन भारत बंद का असर क्षेत्र में देखने को नहीं मिला और न ही कोई विरोध, प्रदर्शन या कोई गतिविधियां सामने आई हैं।
अग्निपथ योजना को लेकर बढ़ते विरोध को देखते हुए तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश डॉ. जेके आभीर ने आदेश पारित कर जिले में चल रहे सभी निजी संस्थान, अकादमी व कोचिंग सेंटर बंद रखने के लिए धारा 144 लागू की है। सभी संस्थान आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं/प्रशिक्षण के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए निजी संस्थान/अकादमी/कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन संस्थानों में प्रतिदिन छात्र काफी संख्या में आते हैं। ऐसी आशंका है कि इन संस्थानों में नामांकित युवक अग्निपथ योजना के विरोध में शामिल हो सकते हैं और मानव जीवन के साथ-साथ सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलावा शांति भंग कर सकते हैं। ऐसी सभी गतिविधियों को रोकने के लिए अगले आदेश तक अपने संस्थान बंद रखें। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
इंसेट
अटेली में बेअसर रहा भारत बंद का असर
फोटो नंबर 18
अग्निपथ को लेकर देश में चल रहे विरोध, प्रदर्शन के अंतर्गत भारत बंद का ऐलान अटेली कस्बे में बेअसर रहा। हालांकि पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कनीना चौक, पुराना बस स्टैंड, झंडा चौक, नांगल बैरियर व धनोंदा रोड़ पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। जबकि रोजमर्रा की तरह बाजार भी खुले रहे। बस व रेल सेवाएं लगातार जारी रही, लेकिन आम नागरिक की जुबान पर भारत बंद की चर्चा जरूर सुनने को मिली। नारनौल व महेंद्रगढ़ में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर अग्निपथ के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर जरूर की थी, लेकिन अटेली में कोई विरोध, प्रदर्शन नहीं हुआ।
.