in

नारनौल में छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना पर झुमे श्रद्धालु haryanacircle.com

नारनौल में छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना पर झुमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

[ad_1]

श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल एवं श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा मंगलवार रात मोहल्ला नई सराय में सैन चौक के पास संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के प्रधान आचार्य क्रांति निर्मल ने की, जबकि मंडल के संरक्षक गुरुजी सांवरमल गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

सर्वप्रथम पंडित अजय शर्मा व जितेंद्र शर्मा ने यजमान मुनीम अग्रवाल को परिवार सहित पूजन करवा बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित करवाई गई। इसके बाद हनुमान चालीसा व रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया, जिसमें आचार्य क्रांति निर्मल, पंडित महेश शर्मा, दीपक शर्मा, अजय शर्मा, पंडित योगेश शर्मा, कांशीराम पार्षद व दिनेश बारी आदि ने सुंदरकांड पाठ के दोहे चौपाइयों का अपने मधुर स्वर से गायन किया। पाठ समापन के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ जिसमें गायक अजय शर्मा ने छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना व गुरुजी सांवरमल ने बालाजी तू जल्दी से आजा संकट में तेरो दस पड़ो हैं भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

वहीं, आचार्य क्रांति निर्मल ने धमाल सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद यजमान परिवार को भगवान राम का चित्र भेंट कर मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महंत कैलाश हरित, नरेश मित्तल, विकास अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, छाजूराम मोदी, कृष्ण मोदी, महेंद्र, गौरी शंकर मित्तल, कुमार नरेंद्र, रोहतास यादव, नरेंद्र यादव, मन्नू पंजाबी, नंदू लखेरा, दिनेश कौशिक, विनोद राव, ललित सैनी तथा हिमांशु आदि काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

[ad_2]
नारनौल में छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना पर झुमे श्रद्धालु

फतेहाबाद में नशे के विरुद्ध महाशक्ति चैरिटेबल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले  Haryana Circle News

फतेहाबाद में नशे के विरुद्ध महाशक्ति चैरिटेबल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले Haryana Circle News

Creditors realisation stands at over 32.8% till March 2025 under bankruptcy framework: IBBI Business News & Hub

Creditors realisation stands at over 32.8% till March 2025 under bankruptcy framework: IBBI Business News & Hub