[ad_1]
य़नई दिल्ली. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के इंडस्ट्री के कथित लवबर्ड्स हैं. समान्था रूथ प्रभु के तलाक के बाद से ये खबरें है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अब खबर है कि दोनों रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज सगाई कर अपने प्यार के रिश्ते को नया नाम देने के लिए एक कदम आगे बढ़ाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि उनके रिश्ते को ऑफिशियल नागा चैतन्य के पिचा नागार्जुन करने वाले हैं.
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनके रिश्ते को लेकर ये अटकलें सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट से ही लगाए गए. क्योंकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की. अब खबर है कि दोनों आज सगाई करने वाले हैं.
आज सगाई करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला
द ग्रेट आंध्रा के मुताबिक, एक अत्यधिक विश्वसनीय स्रोत ने इस खबर की लगभग पुष्टि कर दी है. जिसके बाद नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आज अगर ऐसा होता है तो दोनों स्टार्स के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
They’re getting engaged
byu/alieniamnot inBollyBlindsNGossip
[ad_2]
नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की सगाई आज! पिता नागार्जुन शेयर करेंगे पहली फोटो?