in

नागा चैतन्य- शोभिता की हुई सगाई, नागार्जुन ने दिल से किया होने बहू का स्वागत Latest Entertainment News

[ad_1]

 नई दिल्ली. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने आखिरकार अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है. आज यानी 8 अगस्त को कपल ने परिवार के बीच सगाई की. बता दें कि दोनों पिछले 3 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. नागा के पिता और दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने नागा-शोभिता की सगाई की पहली दो तस्वीरें साझा की हैं. कपल के सगाई की तस्वीरें सामने आती ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इन तस्वीरों के जरिए नागार्जुन ने कपल को बधाई दी और शोभिता का परिवार में स्वागत किया. उन्होंने लाल दिल के साथ कपल की सगाई की तस्वीरों को शेयर किया है.

नागार्जुन अक्किनेनी ने नागा चैतन्य- शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई शोभिता धुलिपाला से करते हुए बेहद खुशी हो रही है. आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हमें शोभिता का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. हैप्पी कपल को बधाई! मैं उनके सुखी जीवन की कामना करता हूं. ! 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत’

शानदार लगी केमिस्ट्री
सामने आई तस्वीरों में कपल ट्रेडिशन लुक में दिखाई दे रहा है. नागार्जुन अक्किनेनी चैतन्य- शोभिता को गले लगाते हुए मुस्कुरा रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में नागा चैतन्य के कंधों पर सिर टिकाए हुए शोभिता पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों बेहद शानदार लग रहे हैं. फोटो में शोभिता पीच और गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं चैतन्य ह्वाइट कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं.



[ad_2]
नागा चैतन्य- शोभिता की हुई सगाई, नागार्जुन ने दिल से किया होने बहू का स्वागत

India vs Spain Live: इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच आज, यहां देखें फ्री में IND vs ESP मैच लाइव Today Sports News

India vs Spain Live: इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच आज, यहां देखें फ्री में IND vs ESP मैच लाइव Today Sports News

नागा चैतन्‍य ने शोभ‍िता धुलिपाला से की सगाई, तस्वीरें शेयर कर नागार्जुन ने होने वाली बहू पर लुटाया प्‍यार Latest Entertainment News

नागा चैतन्‍य ने शोभ‍िता धुलिपाला से की सगाई, तस्वीरें शेयर कर नागार्जुन ने होने वाली बहू पर लुटाया प्‍यार Latest Entertainment News