नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। हाल ही में नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग सगाई कर उन्हें अपना हमसफर बना लिया है। जी हां, एक बार फिर नागा चैतन्य एक से दो हो चुके हैं। सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य लंबे समय से शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं। वहीं अब दोनों सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की सगाई हाल ही में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में इंटीमेट फंक्शन में हुई, जिसकी तस्वीरें चैतन्य के पिता, और सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
नागार्जुन ने शेयर की सगाई की तस्वीरें
नागार्जुन ने बेटे और होने वाली बहू की दो तस्वीरें शेयर की है। जिसमें से पहली तस्वीर में एक्टर अपने बेटे और होने वाली बहू को गले लगाते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों की चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में शोभिता नागा चैतन्य के कंधे पर सिर रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी जच रहे हैं। फोटो में जहां शोभिता पीच और गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं चैतन्य ह्वाइट कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। नागार्जुन ने कपल की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हैप्पी कपल को बधाई। उनके लाइफटाइम लव और हैप्पीनेस की कामना करता हूं।’ गॉड ब्लेस।’
नागा चैतन्य के बारे में
बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता संग ये दूसरी शादी होगी। इससे पहले एक्टर सामंथा रूथ प्रभु से साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि दोनों ने शादी के चार साल बाद यानी कि अक्टूबर 2021 में अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी। दोनों का 2 अक्टूबर 2021 को तलाक हो गया था। सामंथा के साथ नागा के तलाक के कुछ महीनों बाद नागा और शोभिता की मुलाकात हुई थी। नागा को पहली बार शोभिता के साथ मई के आसपास होमटाउन हैदराबाद में देखा गया था, जहां शोभिता अपनी फिल्म मेजर का प्रमोशन कर रही थीं। इसी दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हुई फिर दोनों एक-दूजे से प्यार कर बैठे।
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से की सगाई, तस्वीरें शेयर कर नागार्जुन ने होने वाली बहू पर लुटाया प्यार