नागरिक अस्पताल में 18 एमओ के पद रिक्त, मरीज बेहाल


ख़बर सुनें

हिसार। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में दवा लेने आने वाले मरीजों को कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है। अस्पताल में 55 मेडिकल ऑफिसर के पद स्वीकृत हैं। 18 पद खाली पड़े हैं। विभाग द्वारा आला अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति हो सकती है।
जेल और पोस्टमार्टम में लग जाती है ड्यूटी
नागरिक अस्पताल में नेत्र और चर्म रोग के एक-एक विशेषज्ञ है। कभी इनकी ड्यूटी पोस्टमार्टम तो कभी जेल में लग जाती है। इनके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ड्यूटी लगाई जाती है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। सुबह अस्पताल में दवा लेने के लिए आने वाले मरीजों को पता चलता है कि आज तो चिकित्सक की जेल ड्यूटी है तो मरीजों को बिना दवा के ही घर लौटना पड़ता है।
खाली पदों पर एक नजर
पद नियुक्ति खाली
एमओ 55 37 18
एसएमओ 05 05 00
डीएमएस 02 01 01
डीएस 03 03 00
एसडीएस 01 01 00
चिकित्सकों की कमी को देखते हुए नए चिकित्सकों की भर्ती के लिए आला अधिकारियों को डिमांड भेजी हुई है।
– डॉ. रत्ना भारती, सीएमओ, नागरिक अस्पताल

हिसार। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में दवा लेने आने वाले मरीजों को कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है। अस्पताल में 55 मेडिकल ऑफिसर के पद स्वीकृत हैं। 18 पद खाली पड़े हैं। विभाग द्वारा आला अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति हो सकती है।

जेल और पोस्टमार्टम में लग जाती है ड्यूटी

नागरिक अस्पताल में नेत्र और चर्म रोग के एक-एक विशेषज्ञ है। कभी इनकी ड्यूटी पोस्टमार्टम तो कभी जेल में लग जाती है। इनके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ड्यूटी लगाई जाती है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। सुबह अस्पताल में दवा लेने के लिए आने वाले मरीजों को पता चलता है कि आज तो चिकित्सक की जेल ड्यूटी है तो मरीजों को बिना दवा के ही घर लौटना पड़ता है।

खाली पदों पर एक नजर

पद नियुक्ति खाली

एमओ 55 37 18

एसएमओ 05 05 00

डीएमएस 02 01 01

डीएस 03 03 00

एसडीएस 01 01 00

चिकित्सकों की कमी को देखते हुए नए चिकित्सकों की भर्ती के लिए आला अधिकारियों को डिमांड भेजी हुई है।

– डॉ. रत्ना भारती, सीएमओ, नागरिक अस्पताल

.


What do you think?

अंग्रेजों पर उसी के घर में भारी पड़ा इकलौता भारतीय, 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और वर्ल्ड कप दिलाया!

शॉर्टसर्किट से खाद-बीज के गोदाम में लगी आग