ख़बर सुनें
हांसी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए नागरिक अस्पताल में दूसरी मंजिल पर आईसीयू केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस केंद्र के निर्माण कार्य पर लगभग 14 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
विधायक विनोद भयाना ने वीरवार को बताया कि नागरिक अस्पताल में बनने वाले आईसीयू केंद्र का निर्माण आगामी 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टेंडर अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो चुकी है। विधायक ने कहा कि आईसीयू केंद्र के न होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मरीजों को आपातकालीन स्थिति में आसपास के शहर के अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता था। लेकिन अब आईसीयू बनने से गंभीर मरीजों का इलाज यहीं हो सकेगा।
हलके के लोग काफी समय से नागरिक अस्पताल में आईसीयू केंद्र की मांग कर रहे थे। उनकी मांग को राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। डॉक्टरों की कमी से गरीब लोगों को अपने इलाज के लिए या तो हिसार या फिर अग्रोहा जाना पड़ता था। अब यहीं पर उनका इलाज संभव हो सकेगा।
– विनोद भयाना, विधायक
हांसी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए नागरिक अस्पताल में दूसरी मंजिल पर आईसीयू केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस केंद्र के निर्माण कार्य पर लगभग 14 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
विधायक विनोद भयाना ने वीरवार को बताया कि नागरिक अस्पताल में बनने वाले आईसीयू केंद्र का निर्माण आगामी 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टेंडर अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो चुकी है। विधायक ने कहा कि आईसीयू केंद्र के न होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मरीजों को आपातकालीन स्थिति में आसपास के शहर के अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता था। लेकिन अब आईसीयू बनने से गंभीर मरीजों का इलाज यहीं हो सकेगा।
हलके के लोग काफी समय से नागरिक अस्पताल में आईसीयू केंद्र की मांग कर रहे थे। उनकी मांग को राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। डॉक्टरों की कमी से गरीब लोगों को अपने इलाज के लिए या तो हिसार या फिर अग्रोहा जाना पड़ता था। अब यहीं पर उनका इलाज संभव हो सकेगा।
– विनोद भयाना, विधायक
.