नांगल चौधरी पालिका : मतदान शांतिपूर्वक संपन्न


ख़बर सुनें

नांगल चौधरी। प्रधान पद और 13 वार्ड सदस्यों के लिए रविवार को मतदान हुआ। जिसमें नांगल चौधरी नगर पालिका के 10140 मतदाताओं ने छोटी सरकार बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। शाम साढ़े छह बजे तक 82.6 प्रतिशत तक मतदान हुआ। सभी बूथों पर पुलिस मुस्तैद रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा था वैसे वैसे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता रहा। बूथ नंबर दस पर ईवीएम सुबह तीन बार बंद हुई। जिसके चलते वहां पर मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चली। करीब सवा दस बजे ईवीएम को बदल दिया गया।
नांगल चौधरी नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 10 तथा 13 वार्डों से 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं। रविवार सुबह से ही लोगों में मतदान प्रक्रिया को लेकर उत्साह दिखाई दिया। कुछ ही घंटों के बाद मतदान 40 प्रतिशत तक पहुंच गया, लेकिन उसके बाद बरसात शुरू होने से मतदान प्रक्रिया धीमी पड़ गई। मगर जैसे ही बरसात रुकी मतदान करने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा और शाम होते-होते मतदान प्रतिशत 82.6 तक पहुंच गया। सायं छह बजे तक बूथ नंबर 1 पर 85.04 प्रतिशत, बूथ नंबर 2 पर 85.4 प्रतिशत, बूथ नंबर 3 पर 79.56 प्रतिशत, बूथ नंबर 4 पर 69.97 प्रतिशत, बूथ नंबर 5 पर 89.07 प्रतिशत, बूथ नंबर 6 पर 81.96 प्रतिशत, बूथ नंबर 7 पर 79.71 प्रतिशत, बूथ नंबर 8 पर 73.08 प्रतिशत, बूथ नंबर 9 पर 82.79 प्रतिशत, बूथ नंबर 10 पर 73.57 प्रतिशत, बूथ नंबर 11 पर 74.64 प्रतिशत, बूथ नंबर 12 पर 78.69 प्रतिशत व बूथ नंबर 13 पर 85.95 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
वहीं सभी बूथों पर प्रत्याशियों के एजेंट मौजूद रहे। अपने-अपने वोटरों का ध्यान रखते हुए पर्ची से मिलान करते हुए नजर आए। सभी एजेंट एक दूसरे वोटर का ध्यान रख रहे थे कि कहीं कोई फर्जी वोट न डल जाए। वहीं मतदान केंद्र के बाहर बैठे प्रत्याशी भी हाथों में पर्ची लिए अपने-अपने वोटरों को वोट देने की अपील करते हुए नजर आए।
इंसेट
चुनाव से बाजार रहे बंद
मतदान के चलते रविवार को बाजार बंद रहा। इस प्रकार लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। प्रत्येक बूथ पर 5 से 6 पुलिसकर्मी तैनात रहे। जोकि मतदान व्यवस्था को संभालने में लगे रहे। बूथ पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया। साथ ही सभी बूथों पर वृद्ध लोगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी गई थी।

नांगल चौधरी। प्रधान पद और 13 वार्ड सदस्यों के लिए रविवार को मतदान हुआ। जिसमें नांगल चौधरी नगर पालिका के 10140 मतदाताओं ने छोटी सरकार बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। शाम साढ़े छह बजे तक 82.6 प्रतिशत तक मतदान हुआ। सभी बूथों पर पुलिस मुस्तैद रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा था वैसे वैसे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता रहा। बूथ नंबर दस पर ईवीएम सुबह तीन बार बंद हुई। जिसके चलते वहां पर मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चली। करीब सवा दस बजे ईवीएम को बदल दिया गया।

नांगल चौधरी नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 10 तथा 13 वार्डों से 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं। रविवार सुबह से ही लोगों में मतदान प्रक्रिया को लेकर उत्साह दिखाई दिया। कुछ ही घंटों के बाद मतदान 40 प्रतिशत तक पहुंच गया, लेकिन उसके बाद बरसात शुरू होने से मतदान प्रक्रिया धीमी पड़ गई। मगर जैसे ही बरसात रुकी मतदान करने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा और शाम होते-होते मतदान प्रतिशत 82.6 तक पहुंच गया। सायं छह बजे तक बूथ नंबर 1 पर 85.04 प्रतिशत, बूथ नंबर 2 पर 85.4 प्रतिशत, बूथ नंबर 3 पर 79.56 प्रतिशत, बूथ नंबर 4 पर 69.97 प्रतिशत, बूथ नंबर 5 पर 89.07 प्रतिशत, बूथ नंबर 6 पर 81.96 प्रतिशत, बूथ नंबर 7 पर 79.71 प्रतिशत, बूथ नंबर 8 पर 73.08 प्रतिशत, बूथ नंबर 9 पर 82.79 प्रतिशत, बूथ नंबर 10 पर 73.57 प्रतिशत, बूथ नंबर 11 पर 74.64 प्रतिशत, बूथ नंबर 12 पर 78.69 प्रतिशत व बूथ नंबर 13 पर 85.95 प्रतिशत तक मतदान हुआ।

वहीं सभी बूथों पर प्रत्याशियों के एजेंट मौजूद रहे। अपने-अपने वोटरों का ध्यान रखते हुए पर्ची से मिलान करते हुए नजर आए। सभी एजेंट एक दूसरे वोटर का ध्यान रख रहे थे कि कहीं कोई फर्जी वोट न डल जाए। वहीं मतदान केंद्र के बाहर बैठे प्रत्याशी भी हाथों में पर्ची लिए अपने-अपने वोटरों को वोट देने की अपील करते हुए नजर आए।

इंसेट

चुनाव से बाजार रहे बंद

मतदान के चलते रविवार को बाजार बंद रहा। इस प्रकार लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। प्रत्येक बूथ पर 5 से 6 पुलिसकर्मी तैनात रहे। जोकि मतदान व्यवस्था को संभालने में लगे रहे। बूथ पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया। साथ ही सभी बूथों पर वृद्ध लोगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी गई थी।

.


What do you think?

अग्निपथ : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

78.3 फीसदी मतदान के साथ बूथ 91 टॉपर, 31 रहा फिसड्डी