ख़बर सुनें
इसराना। गांव आहुलाना के पास नहर में गिरी कार में गांव बुड़शाम के एक युवक की मौत हो गई। तीन युवकों को लोगों ने बचा लिया। चारों दोस्त शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। बुधवार को मृतक युवक का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल गांव में मातम पसरा है।
गांव बुड़शाम निवासी मोहित की 10 जून को शादी है। मोहित अपने दोस्त नीरज, प्रदीप व रोहित के साथ गांव डबरपुर में रिश्तेदारी में शादी के कार्ड देने जा रहा था। कार मोहित चला रहा था। जैसे ही कार गांव आहूलाना के पास पहुंची, कार नियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। यहां राहगीरों ने कार में चार युवकों को बाहर निकाला और खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजवाया। डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इसराना। गांव आहुलाना के पास नहर में गिरी कार में गांव बुड़शाम के एक युवक की मौत हो गई। तीन युवकों को लोगों ने बचा लिया। चारों दोस्त शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। बुधवार को मृतक युवक का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल गांव में मातम पसरा है।
गांव बुड़शाम निवासी मोहित की 10 जून को शादी है। मोहित अपने दोस्त नीरज, प्रदीप व रोहित के साथ गांव डबरपुर में रिश्तेदारी में शादी के कार्ड देने जा रहा था। कार मोहित चला रहा था। जैसे ही कार गांव आहूलाना के पास पहुंची, कार नियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। यहां राहगीरों ने कार में चार युवकों को बाहर निकाला और खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजवाया। डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
.