नशे से आजादी पखवाड़े के तहत इस्माईलाबाद और झांसा में चलाया अभियान


ख़बर सुनें

जिला पुलिस ने नशे से आजादी पखवाड़े के तहत इस्माईलाबाद और झांसा में नागरिकों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थान, बस अड्डे, अनाज मंडी और अन्य स्थानों पर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी तथा उन्हें नशा न करने की शपथ भी दिलाई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापामारी भी कर रही है। इसके जरिये नशा तस्करी में संलिप्त लोगों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि नशा तस्कर अब पुलिस की नजरों से बच नहीं सकते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को थाना इस्माईलाबाद प्रभारी जगदीश चंद व थाना झांसा पुलिस ने नागरिकों को नशा न करने के प्रति प्रेरित किया।
एसपी ने कहा कि नशे की लत के कारण लाखों युवा अपने पथ से भटक कर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं। इससे युवा खुद ही अमूल्य जीवन बर्बाद कर लेते हैं। समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकेंगे।
कहा कि इसके लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो मुख्यालय की ओर से टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी नागरिक नशे की रोकथाम से संबंधित व नशे की अवैध तस्करी से संबंधित जानकारी दे सकता है। नशा तस्करी संबंधी सूचना देने में कोई संकोच न करें। सूचना देने वाले नागरिक का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा तस्कर को पकड़वाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

जिला पुलिस ने नशे से आजादी पखवाड़े के तहत इस्माईलाबाद और झांसा में नागरिकों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थान, बस अड्डे, अनाज मंडी और अन्य स्थानों पर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी तथा उन्हें नशा न करने की शपथ भी दिलाई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापामारी भी कर रही है। इसके जरिये नशा तस्करी में संलिप्त लोगों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि नशा तस्कर अब पुलिस की नजरों से बच नहीं सकते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को थाना इस्माईलाबाद प्रभारी जगदीश चंद व थाना झांसा पुलिस ने नागरिकों को नशा न करने के प्रति प्रेरित किया।

एसपी ने कहा कि नशे की लत के कारण लाखों युवा अपने पथ से भटक कर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं। इससे युवा खुद ही अमूल्य जीवन बर्बाद कर लेते हैं। समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकेंगे।

कहा कि इसके लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो मुख्यालय की ओर से टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी नागरिक नशे की रोकथाम से संबंधित व नशे की अवैध तस्करी से संबंधित जानकारी दे सकता है। नशा तस्करी संबंधी सूचना देने में कोई संकोच न करें। सूचना देने वाले नागरिक का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा तस्कर को पकड़वाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

.


What do you think?

Loot in Rohtak: टोल से बचने के लिए अप्रोच रोड पर गए ट्रक चालक से लूटपाट, पांच युवकों ने छीनी नकदी और दो मोबाइल

10 हजार के इनामी को एसटीएफ ने दबोचा