in

नवीनतम तकनीकियों को किसानों तक पहुंचाएं : कुलपति Latest Karnal News


माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

करनाल। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने वीरवार को नीलोखेड़ी स्थिति विस्तार शिक्षा संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नई तकनीकियों को समयबद्ध तरीके से किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

कुलपति ने कहा कि संस्थान की ओर से जो कार्य किए जा रहे हैं, उनका तेजी से प्रचार प्रसार किसानों के बीच होना चाहिए ताकि किसानों तक उद्यान विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जाने वाली सामग्री की सिफारिशें तेजी से पहुंचे। जिससे किसान नवीनतम जानकारी को अपनाकर बागवानी खेती में ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ अर्जित कर सकें। कार्यशाला, गोष्टी, मेले, एडवाइजरी, फील्ड डे, फार्म एडवाइजरी, डेमोस्ट्रेशन, विश्वविद्यालय के उत्पाद के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना ओर शिक्षा विस्तार के अलग-अलग विभागों के साथ संपर्क करना, इसके अलावा सरकार के उद्यान शिक्षा विस्तार के कार्यक्रमों को लागू करवाना आदि सभी कार्य तेजी से करें। कुलपति ने विस्तार शिक्षा निदेशक व अनुसंधान निदेशक से निदेशालय की कार्य शैली व अन्य विषयों पर बातचीत की तथा निदेशालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. विजय पाल सिंह यादव ने कुलपति को निदेशालय विस्तार की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आश्वस्त किया। मौके पर एमएचयू के अनुसंधान निदेशक प्रो. रमेश गोयल, कुलपति के निजी सचिव, वैज्ञानिक मौजूद रहे।


नवीनतम तकनीकियों को किसानों तक पहुंचाएं : कुलपति

Karnal News: ड्रोन को आय का साधन बनाने पर दिया जोर Latest Karnal News

Karnal News: नाग देवता के पूजन से भोलेनाथ को करें प्रसन्न Latest Karnal News