in

नवनीत गुर्जर का कॉलम:विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ रहे हैं, आमजन पर टैक्स में कमी नहीं होती… Politics & News

नवनीत गुर्जर का कॉलम:विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ रहे हैं, आमजन पर टैक्स में कमी नहीं होती… Politics & News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Opinion
  • Navneet Gurjar’s Column Salaries And Allowances Of MLAs Are Increasing, There Is No Reduction In Taxes On Common People…

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
नवनीत गुर्जर - Dainik Bhaskar

नवनीत गुर्जर

राज्यों में विधायक होते हैं। उनमें से किसी एक पक्ष के लोग मिलकर सरकार बनाते हैं।

लगता है- सरकार इसलिए बनाई जाती है, ताकि विधायकों, मंत्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जा सकें। उनके वेतन-भत्तों में लगातार बढ़ोतरी की जा सके।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने एक विधेयक पारित किया। इसमें प्रावधान है कि अब विधायकों की तनख्वाह हर साल खुद ही बढ़ती रहेगी। इसके लिए बार-बार विधेयक या प्रस्ताव पास करने की जरूरत नहीं होगी।

एक राज्य तो विधायकों को वेतन-भत्ते देने के अलावा उनका इनकम टैक्स भी खुद ही भर रहा था। यानी सरकार भुगत रही थी। कुछ राज्य ऐसे थे, जिन्होंने प्रावधान कर रखा था कि जितनी बार विधायक, उतनी गुना पेंशन।

यानी दूसरी बार विधायक बनने पर दोगुनी, तीसरी बार में तिगुनी और चौथी बार में चौगुनी! वक्त रहते ऐसे राज्यों में से कुछ को सूझ बैठी और उन्होंने ये दोगुनी, तिगुनी पेंशन बंद कर दी। लेकिन वेतन-भत्ते तो अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

आम आदमी के टैक्स में कोई कमी नहीं करना चाहता। क्योंकि उसी टैक्स से तो ये सब वेतन-भत्ते और बाकी सुविधाएं भोगी जाती हैं! सामान्य व्यक्ति के ऊपर लदे टैक्स का कोई पारावार नहीं है। सबसे पहले तो उसे टैक्स कटकर ही वेतन मिलता है।

फिर उस टैक्स कटे हुए पैसे से जब वो कुछ खरीदता है तो 5 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक जीएसटी देता है। पेट्रोल की जितनी असल कीमत नहीं होती, उससे दुगना उस पर टैक्स गिना जाता है। वह भी भुगतना पड़ता है।

हालांकि यह सब वर्षों से चला आ रहा है। अब सवाल उठता है कि आज अचानक इस सब का क्या तात्पर्य? दरअसल, जिंदगी के कई पल, जो कभी वक्त की कोख से जन्मते हैं, वक्त की कोख में ही गिर जाते हैं।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वक्त की ये सारी कब्रें अचानक खुल जाती हैं और वे पल, जीते-जागते हमारे सामने आ खड़े हो जाते हैं। मन का गुबार निकालने के लिए इसे आप कयामत की रात भी समझ सकते हैं।

वास्तविकता में हर आम आदमी टैक्स के इस झंझट को हमेशा झेलता है और विधायकों, मंत्रियों की सुख- सुविधाओं के बारे में भी सुनता रहता है, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं। तब भी नहीं, जब ये नेता हमारे घर के आगे वोट मांगने आते हैं। बड़े-बड़े वादे करते हैं। तब भी नहीं जब इनके घर के आगे जाने पर हमें दूर से ही दुत्कार कर भगा दिया जाता है।

…और तब भी नहीं, जब हम नाली, सड़क, गंदगी और बाकी समस्याओं से दो-चार होते रहते हैं और हमारा वोट पाकर मजे कर रहे इन नेताओं के माथे पर चिंता की एक लकीर तक नहीं दिखाई देती! दरअसल, हाथ जोड़े हमारे घर के सामने खड़े इन नेताओं के प्रति हमें दया आ जाती है। जबकि हम जानते हैं कि कल ही हमारी इस दया को ये घोलकर पी जाएंगे। गलती हमारी है!

हमारा गुस्सा कहीं खो गया है। वह जागता नहीं।
वैसे ही जैसे- पहाड़ों से झरनों की शक्ल में उतरती, चट्टानों से टकराती, पत्थरों में अपना रास्ता खोजती, उमड़ती, घुमड़ती, बल खाती, अनगिनत भंवर बनाती, अपने ही किनारों को काटती हुई, तेज चलती नदी जब मैदानों में आती है तो शांत हो जाती है। गहरी भी।

हमारे मन की इसी गहराई, इसी शांति का ये नेता मजाक बनाते हैं। लोगों के साथ राजनीति के इस भावनात्मक मजाक का हमें करारा जवाब देना चाहिए। देना ही होगा। अभी। इसी वक्त?

टैक्स का कोई पारावार नहीं
सामान्य व्यक्ति पर लदे टैक्स का कोई पारावार नहीं। उसे टैक्स कटकर ही वेतन मिलता है। फिर उस पैसे से जब वो कुछ खरीदता है तो जीएसटी देता है। पेट्रोल की जितनी असल कीमत नहीं होती, उससे दुगना उस पर टैक्स गिना जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नवनीत गुर्जर का कॉलम:विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ रहे हैं, आमजन पर टैक्स में कमी नहीं होती…

भास्कर अपडेट्स:ISRO 15 अगस्त को अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट-8 लॉन्च करेगा Today World News

भास्कर अपडेट्स:ISRO 15 अगस्त को अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट-8 लॉन्च करेगा Today World News

सीएम कप : रोजाना छह खेलों का होगा मुकाबला Latest Ambala News