in

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी: पाकिस्तान से आया था ईमेल, बॉम्ब स्कॉड ने स्टेडियम की जांच की Today Sports News

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी:  पाकिस्तान से आया था ईमेल, बॉम्ब स्कॉड ने स्टेडियम की जांच की Today Sports News

[ad_1]

अहमदाबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शक क्षमता के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को पाकिस्तान से एक ईमेल आया है, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। जीसीए ने अहमदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी और अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने स्टेडियम में जांच की है।इस बारे में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि यह ई-मेल पाकिस्तान जेके के नाम से आया था और एक लाइन में ‘वी विल ब्लास्ट योर स्टेडिंयम’ लिखा था। आगामी दिनों में यहां आईपीएल के मैच भी होने हैं।

3 पॉइंट्स में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खासियत

  • 63 एकड़ में फैले स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता।
  • दुनिया का पहला स्टेडियम, जहां लाल व काली मिट्टी से बनीं 11 मल्टीपल पिच।
  • 7 सौ करौड़ रुपए की लागत से बना था। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया।
  • 13 हजार गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था, परछाई हटाने वाली LED लाइट्स।
  • 30 मिनट के अंदर मैदान सुखाने का ड्रेनेज सिस्टम, 11 मल्टीपल पिच।
  • 76 एयर कंडीशंड कॉर्पोरेट बॉक्स।

इस स्टेडियम में IPL के 2 मैच खेले जाने हैं अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अभी IPL के दो मैच शेष हैं। पहला मैच 14 मई को और दूसरा मैच 18 मई को खेला जाएगा। गुजरात पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला करेगी।

दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नाम शुमार था। MCG की क्षमता एक लाख दर्शक है।

—————————————————-

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

पाकिस्तान पर स्ट्राइक का IPL में असर नहीं, शेड्यूल के मुताबिक 25 मई को कोलकाता में फाइनल

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके लिया है। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा और टूर्नामेंट सामान्य रूप से जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी: पाकिस्तान से आया था ईमेल, बॉम्ब स्कॉड ने स्टेडियम की जांच की

‘तुम RSS भूल जाओ..’ Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन, पाकिस्तानी न्यूज एंकर के लिए लिखा,  Aaaal is vell..’ Latest Entertainment News

‘तुम RSS भूल जाओ..’ Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन, पाकिस्तानी न्यूज एंकर के लिए लिखा, Aaaal is vell..’ Latest Entertainment News

Russia to host leaders of China, Brazil for 80th anniversary of its World War II victory Today World News

Russia to host leaders of China, Brazil for 80th anniversary of its World War II victory Today World News