ख़बर सुनें
भिवानी। नगर परिषद के प्रधान और पार्षदों के चुनाव का रंग में पूरा शहर डूबा है। प्रत्याशियों ने जीत के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। जीत के लिए सभी हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं। प्रचार कर घर-घर भी वोट मांगे जा रहे है। जितना जोर प्रचार में प्रत्याशियों ने लगा रखा है, उसे देखते हुए मतदान के दौरान अप्रिय घटनाओं का भी अंदेशा बन गया है। शहर के दादरी गेट, हनुमान ढाणी, जैन चौक, सोमवारी माता क्षेत्र के बूथों पर अप्रिय घटनाओं की ज्यादा संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां के 16 बूथ अति संवेदनशील माने गए हैं। जहां पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना, लड़ाई-झगड़े को रोका जा सके। संवेदनशील क्षेत्रों की बात की जाए तो सराय चौपटा, कोंट रोड, जैन चौकी के पास, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल क्षेत्र शामिल है। यहां भी विवादों की संभावनाएं है। ऐसे में यहां भी अतिरिक्त पुलिस फोस तैनात रहेगी।
नगर परिषद चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं तो 30 वार्डों के लिए 147 प्रत्याशी भी पार्षद पद के लिए ताकत झोंके हुए है। प्रत्याशियों के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भी लगा है। कर्मचारियों को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है तो पुलिस प्रशासन भी किसी भी तरह के दंगे, विवाद, लड़ाई-झगड़ों को शांतिपूर्ण रोकने के लिए कर्मचारियों को अलर्ट कर रहा है और शहर के हर क्षेत्र में निगरानी की भी योजना है। योजना है कि पुलिस के कड़े पहरे में चुनाव हो ताकि कोई असामाजिक तत्व कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। भिवानी में 69 स्थानों पर 140 बूथ बनाए गए है। जिनमें 31 संवेदनशील और अति संवेदनशील है। 16 अति संवेदनशील बूथ है तो 15 संवेदनशील बूथ। जिन पर कड़ी निगरानी रहेगी।
10 नाके लगे, मतदान से पहले लगेंगे 24 नाके
पुलिस ने चुनावी माहौल को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 10 नाके लगाए है, जहां से जांच अभियान चला रहा है। इसके अलावा आठ पेट्रोलिंग पार्टियां भी नियमित गश्त कर रही है। पुलिस विभाग की योजना है कि
यह है सेंसेटिव बूथ
वार्ड पोलिंग बूथ स्टेशन
सात 24,25,26, भोडूका धर्मशाला
11 41, 42 कोंट रोड डीएवी स्कूल,
12 43 कैलाशपति धर्मशाला कोंट रोड
12 44, 45, 46 सोहन लाल धर्मशाला
28 124 एसएसटी स्कूल सराय चौपटा
30 131,132,133, 134, 135 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल
यह हैं हाईपर सेंसेटिव बूथ
वार्ड पोलिंग बूथ स्टेशन
सात 27, 28 ब्रह्मा धर्मशाला
14 50, 51, 52, 53 स्वामी जीतू पतित पावन स्कूल धर्मशाला
15 54, 55, 56, 57 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान ढाणी
28 118, 119, 120,121,122, 123 केएम हाई स्कूल जैन चौक
वर्जन
नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें। शहर में 16 अति संवेदनशील और 15 संवेदनशील बूथ है। जहां विवाद की संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी। हमने शहर में फिलहाल भी 10 नाके और आठ पेट्रोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगा रखी है। मतदान से पहले इन्हें बढ़ाया जाएगा।
-अजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक
भिवानी। नगर परिषद के प्रधान और पार्षदों के चुनाव का रंग में पूरा शहर डूबा है। प्रत्याशियों ने जीत के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। जीत के लिए सभी हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं। प्रचार कर घर-घर भी वोट मांगे जा रहे है। जितना जोर प्रचार में प्रत्याशियों ने लगा रखा है, उसे देखते हुए मतदान के दौरान अप्रिय घटनाओं का भी अंदेशा बन गया है। शहर के दादरी गेट, हनुमान ढाणी, जैन चौक, सोमवारी माता क्षेत्र के बूथों पर अप्रिय घटनाओं की ज्यादा संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां के 16 बूथ अति संवेदनशील माने गए हैं। जहां पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना, लड़ाई-झगड़े को रोका जा सके। संवेदनशील क्षेत्रों की बात की जाए तो सराय चौपटा, कोंट रोड, जैन चौकी के पास, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल क्षेत्र शामिल है। यहां भी विवादों की संभावनाएं है। ऐसे में यहां भी अतिरिक्त पुलिस फोस तैनात रहेगी।
नगर परिषद चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं तो 30 वार्डों के लिए 147 प्रत्याशी भी पार्षद पद के लिए ताकत झोंके हुए है। प्रत्याशियों के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भी लगा है। कर्मचारियों को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है तो पुलिस प्रशासन भी किसी भी तरह के दंगे, विवाद, लड़ाई-झगड़ों को शांतिपूर्ण रोकने के लिए कर्मचारियों को अलर्ट कर रहा है और शहर के हर क्षेत्र में निगरानी की भी योजना है। योजना है कि पुलिस के कड़े पहरे में चुनाव हो ताकि कोई असामाजिक तत्व कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। भिवानी में 69 स्थानों पर 140 बूथ बनाए गए है। जिनमें 31 संवेदनशील और अति संवेदनशील है। 16 अति संवेदनशील बूथ है तो 15 संवेदनशील बूथ। जिन पर कड़ी निगरानी रहेगी।
10 नाके लगे, मतदान से पहले लगेंगे 24 नाके
पुलिस ने चुनावी माहौल को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 10 नाके लगाए है, जहां से जांच अभियान चला रहा है। इसके अलावा आठ पेट्रोलिंग पार्टियां भी नियमित गश्त कर रही है। पुलिस विभाग की योजना है कि
यह है सेंसेटिव बूथ
वार्ड पोलिंग बूथ स्टेशन
सात 24,25,26, भोडूका धर्मशाला
11 41, 42 कोंट रोड डीएवी स्कूल,
12 43 कैलाशपति धर्मशाला कोंट रोड
12 44, 45, 46 सोहन लाल धर्मशाला
28 124 एसएसटी स्कूल सराय चौपटा
30 131,132,133, 134, 135 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल
यह हैं हाईपर सेंसेटिव बूथ
वार्ड पोलिंग बूथ स्टेशन
सात 27, 28 ब्रह्मा धर्मशाला
14 50, 51, 52, 53 स्वामी जीतू पतित पावन स्कूल धर्मशाला
15 54, 55, 56, 57 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान ढाणी
28 118, 119, 120,121,122, 123 केएम हाई स्कूल जैन चौक
वर्जन
नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें। शहर में 16 अति संवेदनशील और 15 संवेदनशील बूथ है। जहां विवाद की संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी। हमने शहर में फिलहाल भी 10 नाके और आठ पेट्रोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगा रखी है। मतदान से पहले इन्हें बढ़ाया जाएगा।
-अजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक
.