ख़बर सुनें
अंबाला। सदर नगर परिषद की 54 दुकानों की बोली की प्रक्रिया में केवल 18 दुकानों की ही बोली लग पाई। प्रक्रिया में करीब 50 लोगों ने भाग लिया। तीन घंटे चली इस प्रक्रिया में बोली दाताओं ने 11 हजार से लेकर 24 हजार रुपये तक में दुकान किराए पर ली। इसमें 10 दुकानें अंबाला जगाधरी रोड पर सिविल अस्पताल के आगे की हैं। इसके अलावा छह दुकानें फिश मार्केट की हैं। इसके अलावा दो दुकानें जीटी रोड पर हैं। सचिव राजेश ने बताया कि दुकानों की बोली की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। अधिकतम बोली करीब 24 हजार रुपये की लगी। जो दुकानें रह गई हैं, उनके लिए आगामी दिनों में सूचना दी जाएगी।
11 बजे से आना शुरू हो गए थे बोली दाता
बोली करीब ढाई बजे शुरू हुई जबकि दुकानों पर बोली लगाने वाले सुबह 11 बजे आना शुरू हो गए थे। इन्हें काफी देर इंतजार भी करना पड़ा। कुछ कागजी कार्रवाई करने में जुटे रहे। बोली को लेकर नगर परिषद में पूरा दिन हलचल रही।
अंबाला। सदर नगर परिषद की 54 दुकानों की बोली की प्रक्रिया में केवल 18 दुकानों की ही बोली लग पाई। प्रक्रिया में करीब 50 लोगों ने भाग लिया। तीन घंटे चली इस प्रक्रिया में बोली दाताओं ने 11 हजार से लेकर 24 हजार रुपये तक में दुकान किराए पर ली। इसमें 10 दुकानें अंबाला जगाधरी रोड पर सिविल अस्पताल के आगे की हैं। इसके अलावा छह दुकानें फिश मार्केट की हैं। इसके अलावा दो दुकानें जीटी रोड पर हैं। सचिव राजेश ने बताया कि दुकानों की बोली की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। अधिकतम बोली करीब 24 हजार रुपये की लगी। जो दुकानें रह गई हैं, उनके लिए आगामी दिनों में सूचना दी जाएगी।
11 बजे से आना शुरू हो गए थे बोली दाता
बोली करीब ढाई बजे शुरू हुई जबकि दुकानों पर बोली लगाने वाले सुबह 11 बजे आना शुरू हो गए थे। इन्हें काफी देर इंतजार भी करना पड़ा। कुछ कागजी कार्रवाई करने में जुटे रहे। बोली को लेकर नगर परिषद में पूरा दिन हलचल रही।
.